16 मॉडल स्कूल के दिहाड़ीदार के बेटे ने10+2 की नॉन मेडिकल मे लिए 81.6 प्रतिशत अंक।
राजेश ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज़,
,,,,,,,,
16 मॉडल स्कूल के दिहाड़ीदार के बेटे ने10+2 की नॉन मेडिकल मे लिए 81.6 प्रतिशत अंक।
,,,,,,,,,,,,,,,
चंडीगढ़ ;- सेक्टर 16 सरकारी मॉडल स्कूल के छात्र मेहुल मौर्य ने10+2 की नॉन मेडिकल की सी बी एस सी की परीक्षा में परीक्षा मे 81.6 प्रतिशत अंक प्राप्त किये है। इसमें विशेष बात यह है की मेहुल के पिता बहुत गरीब इंसान है और डेली वेज के कर्मचारी है। मेहुल के अनुसार उसने कोई भी टयूशन नही ली सिर्फ अपने दम पर और स्कूल मे टीचर द्वारा दी गयी शिक्षा के बल पर ही यह उपलब्धि हासिल की है।