पानीपत उपायुक्त सारवान के प्रयास से जीटी रोड पर खुल सकते हैं 2 कट, शहरवासियों को जाम से मिलेगी राहत*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय ख़ोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
पानीपत उपायुक्त सारवान के प्रयास से जीटी रोड पर खुल सकते हैं 2 कट, शहरवासियों को जाम से मिलेगी राहत*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
पानीपत (राजेष ओबराय):- पानिपत शहर के ऊपरगामी पुल के दोनों ओर कटों को लेकर उपायुक्त सुशील सारवान ने शुक्रवार को भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के पीढी के समक्ष शहर की मुख्य समस्या को रख इस पर सम्भावना तलाशने के लिए कहा है। उपायुक्त ने बैठक कर कहा कि पूरा शहर भीड़ से जूझ रहा है। इसलिए वर्तमान में जीटी रोड़ के दोनों ओर कटों को खोला जाना सबसे बड़ी जरूरत है। इसके लिए भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण सकारात्मक सोच के साथ इन सभी पहलुओं पर गौर करे।
उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन एनएचएआई के साथ मिलकर इन सम्भावनाओं पर विचार-विमर्श करेगा। सुरक्षा की दृष्टि से कोई समझौता नही किया जाएगा। सभी सम्भावनाओं को तलाशा जाएगा जो आमजन के हित की है। उन्होंने कहा कि एनएचएआई के अधिकारी दूसरे शहरों और पानीपत की भौगोलिक स्थिति की अच्छी तरह पड़ताल करें और इस पर काम करना शुरू करें। एनएचएआई के प्रोजैक्ट डायरैक्टर ने उपायुक्त को आश्वासन दिया कि वे इस बाबत सकारात्मकता के साथ ठोस निर्णय लेंगे और कटों को खोले जाने की सम्भावनाओ को तलाशने को लेकर एनएचएआई में बात करेंगे। बैठक में लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ-साथ एसडीएम धीरज चहल भी उपस्थित थे।