इंडस्ट्रीज का लोड बढ़ाना और बिजली कर्मचारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करना मेरी पहली प्राथमिकता :- पी के दास
राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज ,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
इंडस्ट्रीज का लोड बढ़ाना और बिजली कर्मचारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करना मेरी पहली प्राथमिकता ;- पी के दास
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चंडीगढ़ ;- बिजली विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री पी के दास ने एक विशेष भेंटवार्ता मे बताया की बिजली विभाग भी एक व्यापार की भांति है जिसे हम सस्ती दर पर खरीद कर मुनाफे मे बेच सकते है। उन्होंने बताया की मेरे विभाग की ओर से सभी जिलो मे कारखाने के लोड बढ़ाए जायेंगे ताकि कारखानों को अधिक से अधिक बिजली मिल सके और सचारु रूप से उत्पादन हो सके। उन्होंने बताया जब उत्पादन ज्यादा होगा तो मजदूरों को भी ज्यादा रोजगार मिलेगा और देश तरक्की करेगा। पी के दास बताया ने बताया की मैने हर जिले मे अधीक्षक अभियंता की अध्यक्षता मे कमेटी गठित की है जो सुनिश्चित करेगी कि किसी भी फिल्ड के बिजली कर्मचारी के साथ कोई दुर्घटना न हो। उन्होंने बताया की जब भी कोई कर्मचारी बिजली ठीक करने के लिए खम्बे पर चढेगा तो जे ई जांच पड़ताल करेगा की क्या कर्मचारी के पास जो औजार है वह पूरी तरह से सही है और उनसे किसी भी प्रकार की कोई घटना तो नही हो सकती है। यदि फिर भी कोई घटना होती है तो जे ई को तुरन्त प्रभाव से निलंबित किया जायेगा। पी के दास ने बताया मैने आदेश दिया है की कार्यकारी अभियंता, एस एल डी सी पानीपत मुझे रोजाना सुबह बिजली की खपत और बचत के बारे में पूरा ब्यौरा देगा। उन्होंने बताया की मैने विभाग के सभी वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देश दिए हुए है किसी भी तरह के आपातकाल का मीडिया को मालूम होने से पहले मुझे मालूम होना चाहिये। दास ने बताया यदि उपभोक्ता को बिजली सही समय पर मिलेगी तो उपभोक्ता जरनेटर का उपयोग नही करेगा जिससे कारखाना मालिक को बचत होगी और प्रदूषण भी कम होगा उन्होंने बताया बिजली विभाग को कैसे ज्यादा से ज्यादा फायदा हो उस के लिए मेरे प्रयास जारी है।