पानीपत के पूर्व झुंज्जारु पार्षद हरीश शर्मा की नहर में कूदने से मौत की हुई पुष्टि*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय ख़ोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
पानीपत के पूर्व झुंज्जारु पार्षद हरीश शर्मा की नहर में कूदने से मौत की हुई पुष्टि*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
पानीपत ;- पानीपत के पूर्व तेजतर्रार पार्षद हरीश शर्मा का शव गोताखोर टीम ने ढूंढ निकाला है। खूबड़ू गांव के पास गाजियाबाद से आई टीम ने शव को निकाला है। चार दिन पहले पानीपत के पूर्व पार्षद हरीश शर्मा ने बिझौंल नहर में छलांग लगा दी थी, हरीश के पीछे राजेश भी बचाने के लिए कूदे थे। अब दोनों के शव बरामद किये जा चुके हैं। आपको बता दें कि 19 नवंबर को सुबह करीब साढ़े आठ बजे बिझौल नहर में पूर्व पार्षद हरीश शर्मा कूद गए थे। हरीश शर्मा को बचाने के लिए उनका साथी राजेश भी पीछे कूदा था, लेकिन वह भी डूब गया। दो दिन बाद राजेश का शव बरामद किया गया था, लेकिन हरीश का शव नहीं मिला था। गौरतलब है कि दिवाली के दिन पटाखे बेचने को लेकर पूर्व पार्षद हरीश शर्मा, उनकी बेटी अंजली शर्मा समेत 10 लोगों के खिलाफ पुलिस ने 11 धाराओं के तहत केस दर्ज किया था। इस मामले में परिजनों ने प्रताड़ित करने के आरोप लगाए थे। और आहत होकर हरीश शर्मा नहर में कूद गए।