सीबीआई का देश मे ऑपरेशन क्लीन, पंजाब, हरियाणा समेत देश के 110 ठिकानों पर करी छापेमारी*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,
सीबीआई का देश मे ऑपरेशन क्लीन, पंजाब, हरियाणा समेत देश के 110 ठिकानों पर करी छापेमारी*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
नई दिल्ली ;- केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने ।मंगलवार को 19 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में 110 स्थानों पर छापेमारी की। इसे भ्रष्टाचार के खिलाफ मोदी सरकार की सबसे बड़ी कार्रवाई के तौर पर देखा जा रहा है। सीबीआई ने भ्रष्टाचार, आपराधिक कृत्य और हथियारों की तस्करी व अन्य समेत लगभग 30 मामले दर्ज किए हैं। सीबीआई के मुताबिक दिल्ली, मुंबई, लुधियाना, थाणे, वालसाड, पुणे, पलनी, गया, गुरुग्राम, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, भोपाल, सूरत, कोलार और अन्य जगहों पर सीबीआई टीम ने छापेमारी की है। \
सूत्रों के मुताबिक इससे पहले 6 जुलाई को सीबीआई ने बर्खास्त आयकर आयुक्त संजय कुमार श्रीवास्तव के नोएडा स्थित आवास और कार्यालय पर छापेमारी की थी। हाल में सरकार ने अनुचित लाभ हासिल करने के लिए संजय को कथित तौर पर पिछली तारीख में अपील आदेश पारित करने के लिए बर्खास्त कर दिया था। अधिकारियों ने कहा कि और ब्योरे का इंतजार है क्योंकि छापेमारी अभियान अभी जारी है और दिन में उसका विस्तार किया जा सकता है। सीबीआई एक हफ्ते में यह दूसरी बार ये अभियान चला रही है। ऐसा ही अभियान मंगलवार को बैंकिंग धोखाधड़ी के आरोपियों के खिलाफ चलाया गया था।