करनालखेलचंडीगढ़जिंददेश-विदेशपंचकुलापंजाबपानीपतराज्यहरियाणा

नेता प्रतिपक्ष हुड्डा के अनुसार बीजेपी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाएगी कांग्रेस*

राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
नेता प्रतिपक्ष हुड्डा के अनुसार बीजेपी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाएगी कांग्रेस*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चंडीगढ़ ;- विधानसभा के शीतकालीन सत्र में कांग्रेस, बीजेपी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने जा रही है। यह फैसला आज कांग्रेस विधायक दल की बैठक में लिया गया। बैठक की अध्यक्षता पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने की, जिसमें प्रदेश अध्यक्ष राव नरेंद्र सिंह भी शामिल हुए। बैठक में विधानसभा सत्र के दौरान कांग्रेस द्वारा उठाए जाने वाले मुद्दों, काम रोका, ध्यानाकर्षण प्रस्तावों और शून्यकाल प्रस्तावों पर विस्तार से चर्चा हुई। पार्टी ने फैसला लिया है कि सदन के भीतर खेल परिसरों में खेल सुविधाओं व सामग्री के अभाव और बदहाली, फर्जी मतदाताओं और सरकारी तंत्र का दुरुपयोग करके सरकार बनाने, जैसे मुद्दों पर काम रोको प्रस्ताव लाया जाएगा।
साथ ही, अरावली को बचाने, जलभराव मुआवजा, बढ़ते प्रदूषण, धान घोटाला, कानून व्यवस्था, मनरेगा, बढ़ते नशे, भ्रष्टाचार, शिक्षा और स्वास्थ्य जैसे मुद्दों को ध्यानाकर्षण तथा अल्प चर्चा प्रस्तावों के माध्यम से उठाया जाएगा। कांग्रेस की तरफ से बीजेपी के विधायकों व सांसदों द्वारा जातिगत नफरत फैलाने वाले बयानों के विरुद्ध भी चर्चा की मांग की जाएगी। विधानसभा परिसर, एसवाईएल और चंडीगढ़ के स्टेटस पर चर्चा की मांग भी कांग्रेस द्वारा उठाई जाएगी।
विधानसभा में बढ़ती बेरोजगारी और एचपीएससी द्वारा हरियाणा की नौकरियों में बाहरी लोगों को प्राथमिकता देने जैसे मसलों पर सरकार से सवाल भी पूछे जाएंगे। बैठक में भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने स्पष्ट किया कि हरियाणा में वोट चोरी करके बीजेपी ने सरकार बनाई है। इसके लिए उसने चुनाव से पहले अवैध प्रलोभन देने और एक-एक व्यक्ति के कई-कई वोट बनाने जैसे हथकंडे अपनाए। इसलिए सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया जाएगा और सदन में सरकार की पोल खोली जाएगी।
विधायक दल की बैठक में कोर्ट द्वारा नेशनल हेराल्ड मामले में चार्जशीट को स्वीकार न करने के कोर्ट के फैसले का स्वागत किया गया। साथ ही, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री रहे शिवराज सिंह पाटिल तथा पूर्व विधायक साहब सिंह सैनी के निधन पर शोक प्रस्ताव पारित किया गया और दो मिनट का मौन धारण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। कांग्रेस विधायक दल की बैठक के बाद पत्रकारों से रूबरू होते हुए हरियाणा कांग्रेस के अध्यक्ष राव नरेंद्र सिंह ने कहा कि कल बुधवार को जिला स्तर पर कांग्रेस की तरफ से प्रदर्शन किया जाएगा, जिसमें मनरेगा का नाम बदलने का विरोध किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!