करनालखेलचंडीगढ़जिंददेश-विदेशपंचकुलापंजाबपानीपतराज्यहरियाणा

हरियाणा में 70 करोड़ के धान घोटाले में आरोपी का दो दिन का बढ़ा रिमांड / निशाने पर अनेको कर्मचारी तथा अधिकारी / बड़े नेताओं के आशीर्वाद की आशंका?*

राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
हरियाणा में 70 करोड़ के धान घोटाले में आरोपी का दो दिन का बढ़ा रिमांड / निशाने पर अनेको कर्मचारी तथा अधिकारी / बड़े नेताओं के आशीर्वाद की आशंका?*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
यमुनानगर ;- लगभग 70 करोड़ के धान घोटाले के मुख्य आरोपित छछरौली निवासी संदीप सिंगला को पुलिस ने सोमवार को कोर्ट में पेश किया। पुलिस ने मामले की तह तक जाने के लिए बिलासपुर कोर्ट से दो दिन का पुलिस रिमांड और ले लिया गया। जांच टीम का कहना है कि पूछताछ जरूरी है ताकि मार्केट कमेटी, हैफेड और खाद्य व आपूर्ति विभाग से जुड़े अधिकारी-कर्मचारी व अन्य की भूमिका साफ हो सके। संदीप सिंगला छह दिन से पुलिस रिमांड पर चल रहा था। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार दो दिसंबर को सिंगला को पुलिस ने राजस्थान से गिरफ्तार किया था। फिलहाल वह व्यासपुर थाने में दर्ज धान घोटाले के आरोप में रिमांड पर है। एसपी कमलदीप गोयल ने बताया कि आरोपित का दो दिन का रिमांड बढ़ गया है। इस दौरान महत्वपूर्ण खुलासे होने की उम्मीद है। वहीं, जांच गहनता और टीम की क्षमता बढ़ाने के उद्देश्य से एसआइटी का दायरा बढ़ाया है। पहले डीएसपी टू एसआइटी का नेतृत्व कर रहे थे, अब डीएसपी जगाधरी राजीव मिगलानी इस टीम का नेतृत्व करेंगे। सीआइए टू के साथ एसआइ अमरजीत को भी टीम में शामिल किया गया है। मामले में सीआइए, बिलासपुर, प्रतापनगर, छछरौली सहित कुल पांच थाना प्रभारी गहनता से जांच कर रहे हैं। कुरुक्षेत्र में धान की सरकारी खरीद में धांधली की जांच में सामने आया कि मंडी के बजाय अलग-अलग जगहों से गेट पास काटे गए हैं।
कैथल में पीआर धान की कस्टम मिलिंग का कार्य करने वाले राइस मिलर्स की फिर से परेशानी बढ़ेगी। धान की दोबारा भौतिक जांच होगी। सोमवार को सीएम फ्लाइंग ने डीएफएससी कार्यालय में मिलों के रिकार्ड की जांच की। कैथल की मंडियों में हजारों फर्जी गेट पास काटे गए हैं, गेट पास काटने बाहर में कंप्यूटर और नेट का प्रयोग किया गया है।
जांच शुरू होने के बाद अब तक लगभग 80 करोड़ रुपये से अधिक के धान घोटाले में छछरौली निवासी दंपती संदीप सिंगला और उनकी पत्नी रीतिका व एक अन्य आरोपित जावेद के विरुद्ध मुकदमे दर्ज किए हैं। पुलिस ने सामूहिक साजिश समेत अन्य संगीन धाराओं को भी केस में जोड़ा है। रिमांड बढ़ने के साथ ही मार्केट कमेटी, हैफेड, खाद्य एवं आपूर्ति विभाग समेत कई संस्थाओं और संबंधित कर्मचारियों के लिए मुश्किलें बढ़ सकती हैं। निजी सूत्रों के अनुसार इस खेल में आरोपियों को किसी बड़े राजनेता के आशीर्वाद होने की भी आशंका जताई जा रही है!*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!