करनालखेलचंडीगढ़जिंददेश-विदेशपंचकुलापंजाबपानीपतराज्यहरियाणा

कौन बनेगा हरियाणा पुलिस का नया डीजीपी / रेस में सात नाम शामिल*

राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
कौन बनेगा हरियाणा पुलिस का नया डीजीपी / रेस में सात नाम शामिल*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चंडीगढ़ ;- हरियाणा में नए डीजीपी के चयन के लिए नायब सरकार ने केंद्र को सात नामों का पैनल भेजा है। ओपी सिंह इस साल के अंत में रिटायर हो रहे हैं. और उनकी जगह किसी सीनियर अधिकारी को तैनात किया जाएगा. अहम बात है कि पूर्व में डीजीपी रहे शुत्रजीत कपूर का नाम भी पैनल में हैं।
हरियाणा में नए डीजीपी के चयन के लिए कदमताल शुरू हो गई है। नायब सैनी सरकार की ओर से नए डीजीपी के लिए पैनल तैयार कर लिया गया है। अहम बात है कि कार्यवाहक डीजीपी ओपी सिंह 31 दिसंबर को सेवानिवृत्त हो जाएंगे।
नायब सैनी सरकार की ओर से नए डीजीपी के लिए पैनल तैयार कर लिया गया है।
जानकारी के अनुसार, हरियाणा सरकार की तरफ से सात अफसरों का पैनल बनाया गया है और इसमें पूर्व डीजीपी शत्रुजीत कपूर का नाम भी शामिल है। आईपीएस वाई पूर्ण कुमार की मौत मामले में प्रमुख आरोपी के तौर पर नोट में कपूर का नाम लिखा गया था. अभी तक कपूर को चंडीगढ़ पुलिस की ओर से इस मामले में क्लीन चिट नहीं मिली है।
सरकार ने अपने पैनल में शत्रुजीत कपूर के अलावा अजय सिंघल, आलोक मित्तल, अरशिंदर चावला, संजीव जैन का नाम भी शामिल किया है. दो एडीजीपी स्तर के अधिकारी नवदीप वर्क और कला रामचंद्रन के नाम को भी पैनल में जगह दी गई है. क्योंकि ये दोनों अधिकारी 30 साल की सेवा पूरा कर चुके हैं।
केंद्र को भेजे जाएंगे नाम
गौरतलब है कि प्रदेश सरकार इन नामों के पैनल को केंद्र को भेजेगी और फिर वहां से तीन नामों का अप्रूवल आएगा और फिर उन तीन में से किसी एक को डीजीपी के पद पर तैनाती मिलेगी। अहम बात है कि डीजीपी रहे शुत्रजीत कपूर का नाम चौंकाने वाला है। क्योंकि सरकार ने खुद उन्हें छुट्टी पर भेजा था और अब दोबारा डीजीपी बनाने के लिए उनके नाम कि सिफाऱिश की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!