एडीजीपी वाई पूरण कुमार सुसाइड केस में फॉरेंसिक जांच में आवाज की हुई पुष्टि! गनमैन ने मांगी थी ठेकेदार से मंथली!*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज /भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
एडीजीपी वाई पूरण कुमार सुसाइड केस में फॉरेंसिक जांच में आवाज की हुई पुष्टि! गनमैन ने मांगी थी ठेकेदार से मंथली!*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
रोहतक (एयू) ;- मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार हरियाणा के एडीजीपी वाई पूरण कुमार के गनमैन सुशील कुमार पर शराब ठेकेदार से ढाई लाख रुपये मंथली मांगने के मामले में एसआईटी ने जांच पूरी कर 17 पेज की चार्जशीट तैयार कर ली है। मधुबन फॉरेंसिक लैब की ओर से एसआईटी को भेजी रिपोर्ट में सुशील की आवाज की पुष्टि हुई है। चार्जशीट में स्पष्ट किया गया है कि महेंद्रगढ़ से आया हवलदार सुशील 14 नवंबर 2021 से एडीजीपी के साथ अस्थायी तौर पर तैनात था। पुलिस को 5 दिसंबर से पहले चार्जशीट अदालत में दाखिल करनी होगी अन्यथा आरोपी को जमानत मिलने का रास्ता खुल सकता है। प्रवीण बंसल ने पुलिस को दी शिकायत में कहा था कि उसे 6 अक्तूबर को सुशील ने खुद को आईजी साहब का खास आदमी बताते हुए कहा कि रोहतक में शराब का ठेका चलाना है तो मंथली देनी होगी। प्रवीण ने कॉल रिकॉर्डिंग व सीसीटीवी फुटेज पुलिस को सौंपे। ऑडियो की रिपोर्ट आ गई लेकिन वीडियो की रिपोर्ट आना बाकी है। अर्बन एस्टेट थाने में एफआईआर दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया था। इसी दिन एडीजीपी वाई पूरण कुमार ने आत्महत्या कर ली थी। इसके बाद 14 अक्तूबर को एएसआई संदीप लाठर ने भी सुसाइड कर लिया। एसआईटी ने चार्जशीट में संदीप की ओर से जारी वीडियो और कथित सुसाइड नोट भी शामिल किया है।

