Sunday, November 30, 2025
Latest:
करनालखेलचंडीगढ़जिंददेश-विदेशपंचकुलापंजाबपानीपतराज्यहरियाणा

पंजाब के पूर्व सीएम कैप्टन ने भाजपा आलाकमान को दिखाया आईना / कहा भाजपा अकेले पंजाब में नहीं बना सकती सरकार/ अकाली दल के साथ गठबंधन होना जरूरी*

राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
पंजाब के पूर्व सीएम कैप्टन ने भाजपा आलाकमान को दिखाया आईना / कहा भाजपा अकेले पंजाब में नहीं बना सकती सरकार/ अकाली दल के साथ गठबंधन होना जरूरी*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चंडीगढ़ ;- पंजाब में 2027 में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले सियासत गर्म होना शुरू हो गई है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने बड़ा बयान दिया है। कैप्टन का कहना है कि अगर भाजपा पंजाब में अपनी सरकार बनाना चाहती है तो उसके लिए अकाली दल के साथ गठबंधन जरूरी है। कैप्टन का कहना है कि भाजपा अकेले पंजाब में सरकार नहीं बना सकती। इसके लिए भाजपा और अकाली दल के बीच गठबंधन होना जरूरी है। कैप्टन के इस बयान ने राजनीति में नई हलचल शुरू कर दी है। कैप्टन अमरिंदर सिंह ने साफ तौर पर कहा कि बीजेपी को अभी पंजाब की सामाजिक और राजनीतिक संरचना की गहरी समझ नहीं है। उन्होंने कहा “अगर आप 2027 का चुनाव जीतना चाहते हैं, तो अपना कैडर मजबूत करना होगा, लेकिन इसमें दो-तीन चुनाव लगेंगे। अकाली दल के साथ गठबंधन ही जीत का एकमात्र रास्ता है।” इस बीच कैप्टन ने यह भी कहा कि वे पूरी तरह फिट हैं और 2027 के विधानसभा चुनावों के लिए सक्रिय राजनीति में पूरी तरह तैयार हैं। उन्होंने कहा, “सरकार बनाने का दूसरा कोई रास्ता ही नहीं है, अकाली दल के साथ ही जाना होगा। बता दें, भाजपा व अकाली दल का लंबे समय तक गठबंधन रहा। बीजेपी पुराने जनसंघ के जमाने से अकाली दल की सहयोगी रही। दोनों दलों के बीच किसान आंदोलन के बीच 2020 में गठबंधन खत्म हो गया था। अकाली दल किसान आंदोलन के समर्थन और कृषि कानून के विरोध में एनडीए से अलग हो गई थी। राजनीतिक अलगाव के बाद भी दोनों दलों के नेताओं ने एक-दूसरे के प्रति तल्खी नहीं दिखाई। 2022 के विधानसभा चुनाव में भी दोनों पार्टियां अलग-अलग नए दोस्तों के साथ चुनाव लड़ी। 117 सदस्यों वाली विधानसभा में अकाली दल को 3 और बीजेपी को सिर्फ दो सीटें मिलीं। अकाली दल को 18.38 प्रतिशत और बीजेपी को 6.6 प्रतिशत वोट मिले थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!