Sunday, November 2, 2025
Latest:
करनालखेलचंडीगढ़जिंददेश-विदेशपंचकुलापंजाबपानीपतराज्यहरियाणा

RLA प्रद्युम्न सिंह की मेहनत फिर लाई रंग / चंडीगढ़ रजिस्टरिंग एंड लाइसेंसिंग अथॉरिटी द्वारा आयोजित ई-ऑक्शन में सीएच01-डीबी-0001 नंबर 22 लाख 58 हजार रुपये में बिका*

राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
RLA प्रद्युम्न सिंह की मेहनत फिर लाई रंग / चंडीगढ़ रजिस्टरिंग एंड लाइसेंसिंग अथॉरिटी द्वारा आयोजित ई-ऑक्शन में सीएच01-डीबी-0001 नंबर 22 लाख 58 हजार रुपये में बिका*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चंडीगढ़ वासियों ने साबित कर दिया है की वह वीआईपी नंबर कितने शौकीन हैं। चंडीगढ़ के लोग वाहन की कीमत से ज्यादा कीमत ख़र्च करके VIP नम्बर खरीदते हैं। यह भी हो सकता है कि शहरवासी सिर्फ लग्जरी गाड़ियों के ही नहीं बल्कि उन पर फैंसी नंबर लगाने के भी शौकीन हैं। RLA प्रद्युम सिंह की गाईड लाइन से अधिकारी औऱ कर्मचारी मेहनत करते हैं जिससे विभाग को करोड़ो का फायदा होता है। चंडीगढ़ रजिस्टरिंग एंड लाइसेंसिंग अथॉरिटी (आरएलए) की ओर से आयोजित नई सीरीज सीएच01-डीबी की ई-ऑक्शन में सीएच01-डीबी-0001 नंबर ने सबसे ऊंची बोली हासिल की। यह नंबर 22 लाख 58 हजार रुपये में बिका। इससे पहले इसी साल अगस्त में हुई ऑक्शन में चंडीगढ़ के इतिहास में पहली बार 0001 नंबर 36 लाख 43 हजार रुपये में बिका था। सीएच-01-डीए-0001 अब तक का सबसे महंगा फैंसी नंबर है, जिसकी बोली 36 लाख रुपये से भी ज्यादा में लगी थी। दूसरे स्थान पर सबसे महंगी बोली सीएच01-डीबी-0007 नंबर के लिए लगी। यह 10 लाख 94 हजार रुपये में खरीदा गया। 29 से 31 अक्तबूर तक चली इस ई-ऑक्शन में आरएलए को कुल 2 करोड़ 71 लाख 57 हजार रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ। आरएलए के रिकॉर्ड के अनुसार इससे पहले अब तक का सबसे महंगा फैंसी नंबर सीएच01-डीए-0001 रहा है जो 36 लाख 43 हजार रुपये में बिका था। वहीं सीएच01-सीवी-0001 नंबर 23 लाख 40 हजार रुपये में खरीदा गया था। नई सीरीज सीएच01-डीबी की इस ई-ऑक्शन में कई नंबरों के लिए प्रतिस्पर्धा तेज रही, जबकि 477 नंबरों पर कोई बोली नहीं लगी। इन नंबरों को अब मैन्युअल और ऑनलाइन ई-ऑक्शन के माध्यम से दोबारा बिक्री के लिए रखा जाएगा। जिन नंबरों का रिजर्व प्राइस अधिक है, उन्हें अगली ई-ऑक्शन लिस्ट में शामिल किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!