Saturday, November 1, 2025
Latest:
करनालखेलचंडीगढ़जिंददेश-विदेशपंचकुलापंजाबपानीपतराज्यहरियाणा

डेनमार्क के निवेश से हरियाणा में अब बनेगा ‘ग्लोबल एग्री-हब’/ CM सैनी से मिला 35 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल*

राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
डेनमार्क के निवेश से हरियाणा में अब बनेगा ‘ग्लोबल एग्री-हब’/ CM सैनी से मिला 35 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चंडीगढ़ ;- हरियाणा के कृषि और पशुपालन क्षेत्र में वैश्विक साझेदारी की दिशा में बड़ा कदम बढ़ाते हुए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से शुक्रवार को डेनमार्क की डेनिस फार्मर एब्रोड एसोसिएशन के 35 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने उनके आवास संत कबीर कुटीर पर मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल में 20 विभिन्न कंपनियों के प्रतिनिधि शामिल रहे।
इस मौके पर कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्याम सिंह राणा भी उपस्थित रहे। बैठक के दौरान कृषि, पशुपालन, डेयरी विकास और तकनीकी सहयोग जैसे प्रमुख क्षेत्रों में निवेश की संभावनाओं पर सार्थक चर्चा हुई। डेनमार्क के प्रतिनिधियों ने हरियाणा में इन क्षेत्रों में निवेश करने को लेकर गहरी रुचि व्यक्त की। मुख्यमंत्री ने प्रतिनिधिमंडल का स्वागत करते हुए कहा कि हरियाणा सरकार डेनमार्क के साथ कई परियोजनाओं पर कार्यरत है, जिनका लक्ष्य कृषि और पशुपालन क्षेत्र में तकनीकी उन्नति व उत्पादन क्षमता बढ़ाना है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ईज ऑफ डूइंग बिजनेस के तहत निवेशकों को हर संभव सुविधा दे रही है, जिससे हरियाणा आज निवेशकों की पहली पसंद बन चुका है। सैनी ने कहा कि हरियाणा के प्रगतिशील किसानों का एक दल हाल ही में अफ्रीकी देशों का अध्ययन दौरा कर चुका है। वहां की तकनीक और कृषि प्रणालियों के अनुभव से हरियाणा में आधुनिक कृषि की नई राहें खुली हैं।
डेनमार्क-हरियाणा के किसान मिलकर डेयरी, पशुपालन और आधुनिक खेती के मॉडल पर काम कर सकते हैं। सरकार का फोकस बिजनेस-टू-बिजनेस साझेदारी पर है, ताकि नवीन तकनीकों, ज्ञान और संसाधनों का आदान-प्रदान हो सके। उन्होंने प्रतिनिधिमंडल को हरियाणा में निवेश की संभावनाओं का लाभ उठाने का आमंत्रण देते हुए भरोसा दिलाया कि राज्य सरकार हर संभव सहयोग प्रदान करेगी।
डेनमार्क के प्रतिनिधियों ने बताया कि उन्होंने हरियाणा में कई स्थानों का दौरा कर कृषि और पशुपालन गतिविधियों का अध्ययन किया है और यहां के किसानों की कार्यकुशलता और संसाधन देखकर प्रभावित हैं। बैठक में मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव राजेश खुल्लर, पशुपालन एवं डेयरी विभाग के आयुक्त एवं सचिव विजय दहिया, विदेश सहयोग विभाग के सलाहकार पवन चौधरी तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!