चंडीगढ़ डीसी मंगल व बुधवार को रेजीडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के लिए फर्स्ट हाफ में रहेंगे उपलब्ध /शहर में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए 800 कैमरों के लिए जल्द जारी होगा टेंडर*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चंडीगढ़ डीसी मंगल व बुधवार को रेजीडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के लिए फर्स्ट हाफ में रहेंगे उपलब्ध /शहर में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए 800 कैमरों के लिए जल्द जारी होगा टेंडर*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चंडीगढ़ ;- रेजिडेंट्स एसोसिएशन वेलफेयर फेडरेशन (क्राफ्ड) की सेक्टर- 21 के सामुदायिक केंद्र में रविवार को अहम बैठक हुई। बैठक में डिप्टी कमिश्नर निशांत यादव मौजूद रहे। बैठक में लोगों ने शहर से जुड़े कई मुद्दे उठाए जिनमें चर्चा हुई। डिप्टी कमिश्नर निशांत कुमार यादव ने प्रशासनिक कार्यप्रणाली में पारदर्शिता और दक्षता बढ़ाने के उद्देश्य से कई महत्वपूर्ण घोषणाएं कीं। डीसी फ्राफ्ड की बैठक में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे थे। बैठक की अध्यक्षता संस्था के चेयरमैन हितेश पुरी ने की। डीसी निशांत कुमार यादव ने कहा कि एस्टेट ऑफिस में ऑटो म्यूटेशन प्रणाली लागू होने से फुटफॉल में करीब 40 प्रतिशत की कमी दर्ज की गई है, जिससे नागरिकों को तेज और सुविधाजनक सेवाएं मिल रही हैं। अब इंटरनल पार्टीशन वॉयलेशन नहीं रहेगा। इसके तहत आवेदकों को एक सेल्फ डिक्लेरेशन/स्टेट ऑफ इंफॉर्मेशन देनी होगी कि उन्होंने निर्धारित बदलाव कर लिए हैं। इस संबंध में जल्द ही नोटिफिकेशन जारी की जाएगी।
डीसी ने बताया कि गिफ्ट सिटी में फिनटेक सेक्टर को बढ़ावा देने की दिशा में काम चल रहा है, जिससे निवेश और रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। डिप्टी कमिश्नर ने यह भी स्पष्ट किया कि वॉयलेशन पेनल्टी किसी भी सूरत में 20 प्रतिशत से अधिक नहीं होगी। इसके साथ ही, कम्युनिटी सर्विस में वॉलंटियर्स की भूमिका को और मजबूत किया जाएगा ताकि प्रशासनिक और सामाजिक कार्यों में नागरिकों की सहभागिता बढ़ सके।
उन्होंने कहा कि रजिस्ट्री ऑफिस में जल्द ही वेटिंग लाउंज और कैंटीन की सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी ताकि लोगों को बेहतर अनुभव मिल सके। सेक्टर-30 में शेयर वाइज रजिस्ट्री पर कानूनी राय (लीगल ओपिनियन) केंद्र सरकार से मांगी गई है। शहर में 800 कैमरों के लिए टेंडर जल्द जारी किया जाएगा ताकि सुरक्षा व्यवस्था और मजबूत हो सके। अंत में उन्होंने अपील पर ध्यान देने की बात कि चंडीगढ़ हाउसिंग बोर्ड में गुमनाम शिकायतों पर ध्यान न दिया जाए, क्योंकि इससे जांच प्रक्रिया प्रभावित होती है और पारदर्शिता पर सवाल उठते हैं। रेजीडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के लिए डिप्टी कमिश्नर मंगलवार व बुधवार को फर्स्ट हाफ में उपलब्ध रहेंगे

