Friday, October 17, 2025
Latest:
करनालखेलचंडीगढ़जिंददेश-विदेशपंचकुलापंजाबपानीपतराज्यहरियाणा

CBI द्वारा गिरफ्तार DIG हरचरण भुल्लर के ठिकानों पर मिले पांच करोड़ कैश / डेढ़ KG सोना, 22 बेशकीमती घड़ियां/जानिए चंडीगढ़ की कोठी से CBI को और क्या-क्या मिला?*

राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
CBI द्वारा गिरफ्तार DIG हरचरण भुल्लर के ठिकानों पर मिले पांच करोड़ कैश / डेढ़ KG सोना, 22 बेशकीमती घड़ियां/जानिए चंडीगढ़ की कोठी से CBI को और क्या-क्या मिला?*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चंडीगढ (अउ) ;- मीडिया रिपोर्ट के अनुसार केंद्रीय जांच एजेंसी (सीबीआई) ने पंजाब पुलिस के रोपड़ रेंज के डीआईजी हरचरण सिंह भुल्लर को रिश्वत मामले में वीरवार को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि डीआईजी ने बिचौलिए के जरिए फतेहगढ़ साहिब में मंडी गोबिंदगढ़ के स्क्रैप कारोबारी से 8 लाख की रिश्वत मांगी थी। डीआईजी भुल्लर 2007 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। डीआईजी भुल्लर के पिता महल सिंह भुल्लर पंजाब के डीजीपी रह चुके हैं। सीबीआई ने ट्रैप लगाकर डीआईजी हरचरण सिंह भुल्लर को सेक्टर-21 चंडीगढ़ से 8 लाख रुपये रिश्वत लेते दबोचा। डीआईजी हरचरण सिंह भुल्लर और बिचौलिए कृष्णू को शुक्रवार को सीबीआई की विशेष अदालत में पेश किया जाएगा। जहां सीबीआई दोनों के रिमांड की मांग करेगी। सीबीआई चंडीगढ़ की 8 टीमों ने मामले में वीरवार को अंबाला, मोहाली, चंडीगढ़ और रोपड़ सहित 7 ठिकानों पर रेड की। डीआईजी भुल्लर के ऑफिस, घर, फार्म हाउस और अन्य ठिकानों को सीबीआई ने खंगाला। मोहाली स्थित कॉम्पलेक्स ऑफिस और चंडीगढ़ के सेक्टर-40 के मकान नंबर-1489 में सीबीआई की टीम सुबह से रिश्वत के मामले में जांच करती रही। सीबीआई ने इस मामले में भुल्लर के बिचौलिए कृष्णू को भी गिरफ्तार किया है, जोकि डीआईजी के कहने पर स्क्रैप डीलर से उसके खिलाफ दर्ज एफआईआर पर कार्रवाई नहीं करने के एवज में हर महीने मंथली वसूलने जाता था।
*डीआईजी हरचरण सिंह भुल्लर के घर से सीबीआई ने रेड में ये की बरामदगी*

5 करोड़ नकदी के साथ अभी भी नकदी की गिनती जारी है*
1.5 किलोग्राम सोना सहित अन्य गहने।
पंजाब, चंडीगढ़ में अचल संपत्तियों के दस्तावेज*
मर्सिडीज और ऑडी लग्जरी गाड़ियों की चाबी*
22 महंगी व बेशकीमती घड़ियां।
लॉकर की चाबियां*
40 लीटर विदेश शराब*
हथियारों में एक डबल बैरल गन, एक पिस्टल, एक रिवॉल्वर, एक एयरगन और बुलेट्स*
बिचौलिये कृष्णू के घर से सीबीआई ने रेड कर 21 लाख रुपये कैश बरामद किया*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!