डेवलोपमेन्ट और व्यवहार को लेकर MLA होस्टल के अधिकारी खुले दिल से कर रहे हरियाणा स्पीकर कल्याण की तारीफ*
राणा ओबराय*
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
डेवलोपमेन्ट और व्यवहार को लेकर MLA होस्टल के अधिकारी खुले दिल से कर रहे हरियाणा स्पीकर कल्याण की तारीफ*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
हरियाणा MLA होस्टल के अधिकारी तथा कर्मचारी
हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण की खुले दिल से तारीफ कर रहे हैं। रिसेप्शन अधिकारी संजय कुमार र्और चन्द्र शर्मा ने कहा हमारे स्पीकर की
डेवलोपमेन्ट सोच और उनका बेहतरीन व्यवहार उनको सबसे अलग दिखाता हैं। चन्द्र शर्मा ने कहा जब से कल्याण साहिब ने स्पीकर का कार्यभार संभाला है तब से MLA होस्टल के अधिकारी तथा कर्मचारी सभी तनाव मुक्त है। जब हमने होस्टल कैंटीन के सुपरवाइजर राकेश बिरला से बात की तो उन्होंने बताया स्पीकर हरविंद्र कल्याण एक सुलझे हुए नेता औऱ सॉफ्ट स्पोकन व्यक्ति है। उनके स्पीकर बनने के बाद होस्टल में सफाई औऱ खानपान का विशेष ध्यान रखा जाता है।

