हरियाणा ऊर्जा मंत्री विज ने कैथल कष्ट निवारण की बैठक में कहा / अनिल विज के दरबार में बार-बार तारीख नही बल्कि हर बार मिलता है न्याय’’/एसडीओ को निलंबित करने के दिए निर्देश*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
हरियाणा ऊर्जा मंत्री विज ने कैथल कष्ट निवारण की बैठक में कहा / अनिल विज के दरबार में बार-बार तारीख नही बल्कि हर बार मिलता है न्याय’’/एसडीओ को निलंबित करने के दिए निर्देश*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चण्डीगढ ; – हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री श्री अनिल विज ने सोलर कनैक्शन रद करने और पैसे मांगने की शिकायत पर संज्ञान लेते हुए कैथल के गांव हेमूमाजरा निवासी बलविंद्र सिंह ने शिकायत पर संबंधित एसडीओ पर एफआईआर दर्ज करने व निलंबित करने के आदेश दिए। साथ ही अतिरिक्त उपायुक्त की अध्यक्षता में एक कमेटी का गठन करते हुए मामले की जांच करके रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। इसके अलावा, श्री विज ने कैथल की पुलिस अधीक्षक को निर्देश देते हुए कहा कि अवैध खुर्दों व शराब के प्वाइंटों को तुरंत हटवाएं तथा जिला में इस प्रकार के सभी खुर्दों को हटवाने का कार्य जल्द से जल्द अमल लाया जाए। उन्होंने कहा कि अनिल विज के दरबार में बार बार तारीख नहीं मिलती। यहां न्याय मिलता है और यहां काम में लापरवाही और भ्रष्टाचार किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाता।
श्री विज आज कैथल में आरकेएसडी कॉलेज के सभागार जिला कष्ट निवारण समिति की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। इसमें हरियाणा के परिवहन, ऊर्जा एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने 19 शिकायतों की सुनवाई की। बैठक में श्री विज ने अधिकारियों को सख्त निर्देश जारी करते हुए कहा कि जिला कष्ट निवारण समिति की बैठक में जो भी आदेश दिए जाते हैं, उनकी गंभीरता से पालन किया जाए ताकि आमजन को राहत मिल सके। ऊर्जा मंत्री ने कई मामलों में अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के आदेश दिए। उन्होंने पांच अलग-अलग मामलों में एसडीओ सहित जिम्मेदार कर्मचारियों, फाइनेंस कंपनी सहित अन्य के खिलाफ केस दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई करने के आदेश भी दिए। साथ ही उन्होंने दो मामलों में जिला कष्ट निवारण समिति सदस्यों व अधिकारियों की कमेटियों का गठन कर जांच रिपोर्ट देने व एक मामले में डीसी को जांच कर रिपोर्ट देने के आदेश दिए।

