करनालखेलचंडीगढ़जिंददेश-विदेशपंचकुलापंजाबपानीपतराज्यहरियाणा

इग्नू ने एक बार फिर दाखिले की अंतिम तिथि 15 अक्टूबर तक बढ़ाई*

राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
इग्नू ने एक बार फिर दाखिले की अंतिम तिथि 15 अक्टूबर तक बढ़ाई*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
करनाल ;- इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू ), शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार ने जुलाई 2025 सत्र के लिए विभिन्न कार्यक्रमों में प्रवेश की अंतिम तिथि को बढ़ाकर अब 15 अक्टूबर 2025 कर दिया है। यह जानकारी इग्नू के क्षेत्रीय निदेशक डॉ. धर्मपाल ने दी। डॉ. धर्मपाल ने बताया कि यह तिथि विस्तार उन सभी पाठ्यक्रमों पर लागू होगा जो सर्टिफिकेट प्रोग्राम्स को छोड़कर डिप्लोमा, पीजी डिप्लोमा, स्नातक (यूजी) और स्नातकोत्तर (पीजी) कार्यक्रमों के अंतर्गत आते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि जिन विद्यार्थियों ने इग्नू के पोर्टल पर पहले से पंजीकरण कर लिया है, लेकिन अभी तक फीस का भुगतान नहीं किया है, उन्हें सलाह दी जाती है कि वे शीघ्र ही अपनी फीस जमा कर अपने प्रवेश को सुनिश्चित करें। जो लोग कौशल आधारित और ज्ञान आधारित शिक्षा लेना चाहते है उनके लिए इग्नू सबसे उपयुक्त विश्वविद्यालय है I इग्नू का उद्देश्य विद्यार्थियों का ज्ञान वर्धन करके उनके लिए उत्थान के समान अवसर उपलब्ध करवाना है I इग्नू रिमोट एरिया, गांव देहात के विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण उच्च शिक्षा पहुंचाने का कार्य कर रही है I इग्नू की पढ़ाई का तरीका बाकी यूनिवर्सिटीस से कफी अलग है, इस यूनिवर्सिटी में क्लासरूम टीचिंग मेथड से नहीं पढ़ाया जाता है। यहा की शिक्षा सेल्फ लर्निंग ,स्टडी मैट्रियल, काउंसलिंग सेशन, फेस टू फेस और टेली कॉन्फ्रेंसिंग के सिस्टम से होती है।
जिन विद्यार्थियों ने हाल ही में 12वीं कक्षा पास की है उनके लिए इग्नू में अपार सम्भावनाये उपलब्ध है ऐसे विद्यार्थी इग्नू से बैचलर ऑफ़ आर्ट्स(बीएजी), बैचलर ऑफ़ कॉमर्स(बीकॉम), बैचलर ऑफ़ कॉमर्स इन एकाउंटेंसी एंड फाइनेंस(बीकॉमए एंड एफ), बैचलर ऑफ़ साइंस(बीएससी), बैचलर ऑफ़ कंप्यूटर एप्लीकेशन(बीसीए), बैचलर ऑफ़ लाइब्रेरी साइंस(बीलिस), बैचलर ऑफ़ आर्ट्स इन टूरिज्म स्टडीज(बीटीएस) और बैचलर ऑफ़ सोशल वर्क(बीएसडब्लू) कर सकते है इसके अलावा विद्यार्थी बैचलर ऑफ़ आर्ट्स होनर्स इन इकोनॉमिक्स, हिस्ट्री, पोलिटिकल साइंस,पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन,सोशलॉजी, इंग्लिश आदि में भी एडमिशन ले सकते है
उन्होंने कहा की विद्यार्थी दाखिला सम्बंधित जानकारी लेने के लिए अपने नजदीकी अध्ययन केंद्र या इग्नू क्षेत्रीय केंद्र करनाल से संपर्क कर सकते हैं। साथ ही, ईमेल rckarnal@ignou.ac.in के माध्यम से भी जानकारी प्राप्त की जा सकती है अधिक जानकारी के लिए IGNOU की आधिकारिक वेबसाइट www.ignou.ac.in पर भी विज़िट किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!