पंजाब औऱ चंडीगढ़ वासियों को राहत / वेरका मिल्क की कीमत दो रुपये और प्रोसेस्ड पनीर की कीमत 20 रुपये प्रति किलोग्राम कम / 22 सितंबर से लागू होंगे रेट*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
पंजाब औऱ चंडीगढ़ वासियों को राहत / वेरका मिल्क की कीमत दो रुपये और प्रोसेस्ड पनीर की कीमत 20 रुपये प्रति किलोग्राम कम / 22 सितंबर से लागू होंगे रेट*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चंडीगढ़ ;- पंजाब सरकार ने वेरका के दूध और अन्य उत्पादों की कीमतों में बड़ी कटौती करने का फैसला लिया है। सीएम भगवंत मान ने इसका एलान किया है। यूएचटी दूध (अल्ट्रा हाईटेंपरेचर मिल्क) की कीमत 2 रुपये प्रति लीटर और प्रोसेस्ड पनीर की कीमत 20 रुपये प्रति किलोग्राम घटाई गई है। संशोधित कीमतें 22 सितंबर की सुबह से लागू होंगी।
सीएम मान ने कहा कि ये कीमतें भारत सरकार के जीएसटी 2.0 सुधारों के अनुरूप होंगी जिसके तहत आवश्यक डेयरी उत्पादों पर करों में कमी की गई है। भगवंत सिंह मान ने कहा कि ऐसे कदम राज्य के सहकारी मॉडल को और मजबूत करेंगे और पंजाब के लोगों के लिए बेहद लाभकारी सिद्ध होंगे।
उपभोक्ताओं को वेरका घी 30 से 35 रुपये प्रति लीटर/किलोग्राम सस्ता मिलेगा। टेबल बटर की कीमत 30 रुपये प्रति किलोग्राम, अनसाॅल्टेड बटर की कीमत 35 रुपये प्रति किलोग्राम घटाई गई है। आइसक्रीम (गैलन, ब्रिक और टब) जैसे अन्य उत्पादों की कीमतों में भी 10 रुपये प्रति लीटर की कमी की गई है और पनीर की कीमत भी 15 रुपये प्रति किलोग्राम घटाई गई है।
मुख्यमंत्री ने आशा व्यक्त की कि कीमतों में की गई इस कमी से जनता को काफी लाभ मिलेगा। उत्पादों तक पहुंच बढ़ेगी और उपभोक्ताओं की मांग व बिक्री में वृद्धि होगी। इस कदम से कर वसूली में भी इजाफा होगा जिससे राज्य की वित्तीय स्थिति और मजबूत होगी और साथ ही विकास, गुणवत्ता के मानकों और अनुपालन को सुनिश्चित किया जा सकेगा।

