*कर्मचारियों ने प्रदर्शन करते हुए कहा / 8वां वेतन आयोग गठित करने की घोषणा के सात महीने बाद भी नही हुई अधिसूचना*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
*कर्मचारियों ने प्रदर्शन करते हुए कहा / 8वां वेतन आयोग गठित करने की घोषणा के सात महीने बाद भी नही हुई अधिसूचना*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
फरीदाबाद ;- अखिल भारतीय राज्य सरकारी कर्मचारी महा संघ व सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के आह्वान पर 8वां वेतन आयोग गठित करने की मांग पर कर्मचारियों ने प्रदर्शन किया। केंद्र सरकार द्वारा आठवें वेतन आयोग गठन करने की घोषणा के सात महीने बाद भी अधिसूचना जारी न करने तथा कर्मचारियों के लिए अलग से वेतन आयोग गठित करने व 5 हजार रुपये अंतरिम राहत देने की मांग की। आज हरियाणा रोडवेज विभाग, हरियाणा बिजली वितरण निगम, पीडी, इरिगेशन, जन स्वास्थ्य विभाग हरियाणा, टूरिज्म, हुड्डा विभाग व नगर निगम सहित अन्य सरकारी अर्ध सरकारी, निगम, बोर्ड, कॉरपोरेशन के कर्मचारियों ने भोजन अवकाश के समय जोरदार गेट मीटिंग कर विरोध प्रकट किया।
*8वां वेतन आयोग गठित करने समेंत अन्य मांगें रखीं*
अखिल भारतीय राज्य सरकारी कर्मचारी महासंघ के आह्वान पर सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा आंदोलन की अगली कड़ी में 8वें पे कमीशन के गठन ओपीएस, रेगुलराइजेशन, निजीकरण पर रोक, लेबर कोर्डस व एनसीपी की वापसी रिक्त पदों को भरने बकाया डीए डी आर का भुगतान करने व आदि मांग को लेकर 23 सितंबर को देशभर में जिला मुख्यालयों पर धरने व प्रदर्शन किये जाएंगे।

