पुलिस ने मोहाली में लॉरेंस गैंग के मुख्य सदस्य का किया एनकाउंटर / गैंगस्टर सुमित बिश्नोई को लगी गोली!*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
पुलिस ने मोहाली में लॉरेंस गैंग के मुख्य सदस्य का किया एनकाउंटर / गैंगस्टर सुमित बिश्नोई को लगी गोली!*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
मोहाली/चंडीगढ़ ;-मोहाली के डेराबस्सी में मंगलवार सुबह पुलिस एनकाउंटर हुआ है। राजस्थान पुलिस के वांछित अपराधी को मुठभेड़ में गोली लगी है। एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स और मोहाली पुलिस के ज्वाइंट ऑपरेशन से हुए एनकाउंटर में शातिर अपराधी गोली लगने से घायल हुआ है। आरोपी का नाम सुमित बिश्नोई है। पुलिस को इनपुट मिला था कि आरोपी एक पीजी में छुपा हुआ है। इसके बाद पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए पीजी में रेड की। गैंगस्टर सुमित बिश्नोई डेराबस्सी के गुलाबगढ़ रोड पर स्थित एक प्रॉपर्टी डीलर के दफ्तर के ऊपर बने अवैध पीजी में रह रहा था। पुलिस ने पहले इसे सरेंडर करने के लिए कहा, लेकिन आरोपी ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में गैंगस्टर के पैर पर गोली लगी और वह जख्मी हो गया। आरोपी से एक पिस्टल भी बरामद हुई है। मौके पर मोहाली पुलिस के अधिकारी डीएसपी विक्रमजीत सिंह बराड़ व उनकी टीम पहुंची है।जानकारी के अनुसार गैंगस्टर सुमित बिश्नोई ने बीती 18 जुलाई को राजस्थान के बड़ी वारदात को अंजाम दिया था। वारदात को अंजाम देने के बाद शातिर मोहाली के डेराबस्सी आ गया था और यहां पर पीजी में छुपा हुआ था। सुमित बिश्नोई लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सक्रिय व मुख्य सदस्य है, जिसे कई राज्य की पुलिस ढूंढ रही थी। आरोपी ने 18 मार्च 2025 को गंगानगर में एक मर्डर भी किया था।

