पीजीआई चंडीगढ़ का पार्किंग ठेका खत्म / PGI प्रशासन ने अपने सिक्योरिटी गार्ड को सौंपी जिम्मेदारी*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
पीजीआई चंडीगढ़ का पार्किंग ठेका खत्म / PGI प्रशासन ने अपने सिक्योरिटी गार्ड को सौंपी जिम्मेदारी*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चंडीगढ़ ;- पीजीआई की पार्किंग का ठेका समाप्त हो गया है। अभी किसी ने ठेका नहीं लिया है। नया ठेका होने तक मरीजों की सुविधा के लिए सुरक्षा कर्मचारियों को पार्किंग में अटेंडेंट के तौर पर लगाया गया है। इसके लिए प्रमुख सुरक्षा इंचार्ज की ओर से रोस्टर भी जारी कर दिया गया है। पूरे महीने के लिए ड्यूटी रोस्टर जारी किया गया है। तीन शिफ्ट में सुरक्षा कर्मचारी पार्किंग में ड्यूटी देंगे। पीजीआई नई बोली का इंतजार कर रहा है। पिछले ठेकेदार की ओर से न्यू ओपीडी के सामने मरीजों से कई गुना वसूली की जा रही थी। पीजीआई की ओर से उन्हें कारण बताओ नोटिस भी जारी किया था। लेकिन इसके बाद कोई कार्रवाई नहीं हुई और ठेकेदार की मनमानी जारी रही।

