हरियाणा भाजपा भूजल विभाग प्रमुख नरेंद्र खट्टर ने नायब सरकार की तारीफ करते हुए कहा / CET की पहले दिन की परीक्षा में सरकार ने पाई फर्स्ट डिवीजन / कहीं से भी नही मिली गड़बड़ की सूचना*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
हरियाणा भाजपा भूजल विभाग प्रमुख नरेंद्र खट्टर ने नायब सरकार की तारीफ करते हुए कहा / CET की पहले दिन की परीक्षा में सरकार ने पाई फर्स्ट डिवीजन / कहीं से भी नही मिली गड़बड़ की सूचना*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चंडीगढ़ ;- हरियाणा भाजपा भूजल विभाग प्रमुख नरेंद्र खट्टर ने नायब सरकार के इंतजाम की तारीफ करते हुए कहा भाजपा की नायब सरकार पहले दिन की परीक्षा में फर्स्ट डिवीजन से ‘पास’ हो गई हैं। अब यानी कि आज रविवार को सरकार और आयोग का दूसरा ‘इम्तिहान’ होगा। हम बात कर रहे हैं चयन आयोग द्वारा ली जा रही कॉमन पात्रता परीक्षा (सीईटी) की। शनिवार को पहले दिन चंडीगढ़ के अलावा हरियाणा के सभी 22 जिलों में 2 हजार 674 परीक्षा केंद्रों पर सीईटी एग्जाम शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हो गया। खट्टर ने कहा यह नायब सरकार का करिश्मा ही है जिसकी डबल शिफ्ट में हुए एग्जाम के दौरान भी कहीं से भी गड़बड़ या किसी भी तरह के विवाद की सूचना नहीं आई है।

