करनालखेलचंडीगढ़जिंददेश-विदेशपंचकुलापंजाबपानीपतहरियाणा

उमा कंजिलाल, जो बनीं दुनिया की सबसे बड़ी (IGNOU ) ओपन यूनिवर्सिटी की पहली महिला कुलपति*

राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
उमा कंजिलाल, जो बनीं दुनिया की सबसे बड़ी (IGNOU ) ओपन यूनिवर्सिटी की पहली महिला कुलपति*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
नई दिल्ली ;- इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU)ने प्रोफेसर उमा कंजिलाल को अपनी पहली महिला कुलपति नियुक्त किया है. प्रो.कंजिलाल ने कुलपति का पद संभाल लिया है.इससे पहले वह 25 जुलाई 2024 से कार्यवाहक कुलपति के तौर पर काम कर रही थीं. प्रो.कंजिलाल को 36 साल से ज्यादा का अनुभव है. इसके अलावा उन्‍हें डिजिटल शिक्षा और लाइब्रेरी साइंस का एक बड़ा नाम माना जाता है।कौन हैं उमा कंजिलाल?
प्रो. उमा कंजिलाल एक ऐसी शख्सियत हैं जिन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में डिजिटल को लेकर काफी काम किया है.वह 2003 से लाइब्रेरी एंड इन्फॉर्मेशन साइंस की प्रोफेसर रही हैं और शिक्षा में टेक्नोलॉजी के इस्तेमाल को बढ़ावा देने के लिए जानी जाती हैं. अब उन्‍हें दुनिया की सबसे बड़े ओपन यूनिवर्सिटी की अगुवाई करने का मौका मिला है।
प्रो. कंजिलाल ने 1984 में IIT कानपुर में रिसर्च असिस्टेंट के तौर पर अपने करियर की शुरुआत की. इसके बाद वह इंदिरा गांधी नेशनल सेंटर फॉर आर्ट्स (IGNCA) में कैटलॉगर और प्रोफेशनल असिस्टेंट रहीं.IGNOU में उन्होंने लेक्चरर से लेकर प्रोफेसर तक का सफर तय किया। वह यूनिवर्सिटी की लाइब्रेरियन इन-चार्ज,स्कूल ऑफ सोशल साइंसेज की डायरेक्टर,सेंटर फॉर ऑनलाइन एजुकेशन की डायरेक्टर समेत कई पदों पर रहीं। प्रो.कंजिलाल वर्तमान में SWAYAM और SWAYAM PRABHA की नेशनल कोऑर्डिनेटर के पद पर कार्यरत थीं.यह शिक्षा मंत्रालय की फ्लैगशिप डिजिटल पहल हैं.SWAYAM के जरिए IGNOU 268 ऑनलाइन कोर्स (MOOCs) और 43 ऑनलाइन प्रोग्राम्स ऑफर करता है। SWAYAM PRABHA के तहत 6 DTH चैनल्स पर 14 क्षेत्रीय भाषाओं में लाइव क्लासेज चलती हैं.इसके अलावा वह फुलब्राइट स्कॉलर रहीं. इसके अलावा उन्होंने कॉमनवेल्थ ऑफ लर्निंग (कनाडा) और UNRWA (जॉर्डन) के लिए डिजिटल शिक्षा पर प्रोजेक्ट्स किए.प्रो.कंजिलाल को मंथन अवॉर्ड फॉर ई-एजुकेशन, ऑस्ट्रेलिया-इंडिया काउंसिल ग्रांट और DANIDA फेलोशिप जैसे कई सम्मान मिले हैं. उन्होंने नेशनल वर्चुअल लाइब्रेरी ऑफ इंडिया प्रोजेक्ट का नेतृत्व भी किया।
IGNOU: दुनिया की सबसे बड़ी ओपन यूनिवर्सिटी
इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (IGNOU) की स्थापना 1985 में भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के नाम पर हुई थी.यह दुनिया की सबसे बड़ी ओपन और डिस्टेंस लर्निंग यूनिवर्सिटी है जो शिक्षा को हर किसी तक पहुंचाने के मिशन के साथ काम करती है।

*कितने स्टूडेंट्स पढ़ते हैं?*
IGNOU में वर्तमान में 40 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स एक्टिव रूप से पढ़ाई कर रहे हैं जो इसे दुनिया का सबसे बड़ा विश्वविद्यालय बनाता है.इग्‍नू ने अपने 38वें दीक्षांत समारोह 5 मार्च 2025 को 3,17,000 डिग्री, डिप्लोमा और सर्टिफिकेट्स बांटे.IGNOU 21 स्कूल्स के जरिए 333 एकेडमिक प्रोग्राम्स ऑफर करता है जिसमें सर्टिफिकेट, डिप्लोमा, डिग्री और डॉक्टरल प्रोग्राम्स शामिल हैं.इसके 67 रीजनल सेंटर्स, 2,257 लर्नर सपोर्ट सेंटर्स (LSCs) और 29 ओवरसीज पार्टनर इंस्टीट्यूशंस हैं जो भारत और 15 अन्य देशों में फैले हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!