हरियाणा सरकार ने सात नए आईएएस कोसौंपी एसडीएम की जिम्मेदारी / ट्रेनिंग पूरी होते ही संभालेंगे चार्ज*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
हरियाणा सरकार ने सात नए आईएएस कोसौंपी एसडीएम की जिम्मेदारी / ट्रेनिंग पूरी होते ही संभालेंगे चार्ज*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चंडीगढ़ ;- हरियाणा सरकार ने 2023 बैच के सात नए आईएएस अधिकारियों को एसडीएम का चार्ज सौंपा है। मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी की ओर से जारी निर्देश के मुताबिक मसूरी स्थित लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी में प्रशिक्षण पूरा होते ही सातों आईएएस अधिकारी नई जिम्मेदारी संभालेंगे।
नए आदेशों के मुताबिक अंकिता पंवार को नूंह का एसडीएम, अनिरुद्ध यादव को नारनौल एसडीएम के साथ हरियाणा मल्टी माडल लाजिस्टिक हब प्रोजेक्ट लिमिटेड के उप मुख्य कार्यकारी अधिकारी और उप प्रबंध निदेशक की जिम्मेदारी दी गई है। अभिनव सिवाच को पिहोवा का एसडीएम, आकाश शर्मा को टोहाना, कनिका गोयल को महेंद्रगढ़, योगेश सैनी को चरखी दादरी और रवि मीना को तोशाम का एसडीएम नियुक्त किया गया है।

