पंजाब मे की विधायक एवं पूर्व मंत्री अनमोल गगन मान ने सक्रिय राजनीति छोड़ने का किया ऐलान*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
पंजाब मे की विधायक एवं पूर्व मंत्री अनमोल गगन मान ने सक्रिय राजनीति छोड़ने का किया ऐलान*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चंडीगढ ;- पंजाब में आम आदमी पार्टी (आप) की विधायक और पूर्व मंत्री अनमोल गगन मान ने सक्रिय राजनीति छोड़ने का ऐलान कर दिया है। शुक्रवार को उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए यह जानकारी दी और विधानसभा स्पीकर से विधायक पद से अपना इस्तीफा स्वीकार करने का अनुरोध किया है।
अपने संक्षिप्त बयान में उन्होंने पार्टी को शुभकामनाएं दीं और उम्मीद जताई कि पंजाब सरकार लोगों की अपेक्षाओं पर खरी उतरेगी।
अपने इस्तीफे में उन्होंने लिखा, मन भारी है, पर मैंने सियासत छोड़ने का फैसला लिया है। विधायक के पद से स्पीकर को दिया हुआ मेरा इस्तीफा स्वीकार किया जाए। मेरी शुभकामनाएं पार्टी के साथ हैं। मुझे उम्मीद है, पंजाब सरकार लोगों की उम्मीदों पर खरी उतरेगी।
अनमोल गगन मोहाली से विधायक चुनी गई थीं और एक समय पर्यटन व संस्कृति मंत्री भी रहीं, लेकिन पिछले कुछ समय से वो राजनीतिक गतिविधियों से दूर थीं।

