थाने के बाहर पिटा सब इंस्पेक्टर/ फाड़ी वर्दी और मारे लाफड़!/पति-पत्नी की लड़ाई में दरोगा सस्पेंड!*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
थाने के बाहर पिटा सब इंस्पेक्टर/ फाड़ी वर्दी और मारे लाफड़!/पति-पत्नी की लड़ाई में दरोगा सस्पेंड!*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
कुरुक्षेत्र ;- सदर थाने के बाहर देर रात को एक पुलिस अधिकारी को एक युवक ने थपेडे जड़ दिए औऱ वर्दी भी फाड़ दी । इस घटनाक्रम को पास खड़े दूसरे पुलिसकर्मी देखते रहे लेकिन एसआई को छुड़वाने का प्रयास तक नहीं किया। एसआई राजेश कुमार नशे में था जिसके कारण उसे सस्पेंड कर दिया गया। जबकि उसकी शिकायत पर हमला करने वाले आरोपियों पर भी सरकारी ड्यूटी में बाधा डालने, मारपीट करने सहित कई आरोपों के चलते मामला दर्ज कर लिया गया। एसआई को पीटे जाने का वीडियो भी वायरल हो गया, जो पुलिस विभाग और जनता में भी चर्चा का विषय बना हुआ है। गांव असमानपुर वासी गीता ने बताया कि उसका पति संजय कुमार पिहोवा में ही ढांड रोड पर ढाबा चलाता है। शनिवार रात उसकी बेटी बीमार हो गई थी और उसे दवा दिलानी थी। इसके लिए संजय को फोन किया लेकिन उसने कॉल नहीं उठाई। पत्नी जब ढाबे पर पहुंची तो ढाबा भी बंद था। बाद में उसका फोन दूसरे ढाबे वाले ने उठाया और कहा कि संजय उसके साथ है। वह उनके पास पहुंच गई और संजय को साथ लेकर चलने लगी। इस दौरान दोनों पति-पत्नी में झगड़ा होने लगा और इसकी सूचना डायल 112 पर दी गई।
थाने में एसआई पर बदसलूकी के आरोप
पुलिस टीम मौके पर पहुंची और उन दोनों को थाने लेकर गई जहां एसआई ने उसके पति को थप्पड़ मार दिया तभी दूसरे परिजन भी पहुंच गए। एसआई बदसलूकी पर उतर आया, जिसके चलते वे थाने से निकलकर जाने लगे। तभी एसआई भी उनके पीछे आ गया और थाने के बाहर फिर बदसलूकी की तो उसके साथ मारपीट कर दी। वहीं, संजय ने आरोप लगाए कि एसआई ने उससे सात हजार रुपये भी मांगे और उसे थप्पड़ भी मारा।
एसआई को कर दिया गया सस्पेंड : एसपी
एसपी नीतिश अग्रवाल का कहना है कि इस घटनाक्रम में एसआई राजेश कुमार को सस्पेंड कर दिया गया है और पूरे मामले की विभागीय जांच की जा रही है। वहीं एसआई पर हमला करने वाले आरोपी संजय, उसके भाई बिट्टू व गीता के खिलाफ भी सरकारी ड्यूटी में बाधा डालने, मारपीट करने, वर्दी फाड़ने सहित अन्य अरोपों के चलते एसआई की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है।

