यौन शोषण के आरोपी पूर्व सांसद बृजभूषण पहुंचे थे चरखी दादरी / प्रशासन ने किए थे सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
यौन शोषण के आरोपी पूर्व सांसद बृजभूषण पहुंचे थे चरखी दादरी / प्रशासन ने किए थे सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
दादरी ;- महिला पहलवानों के यौन शोषण के आरोपों में घिरे भारतीय कुश्ती संघ (WFI) के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह रविवार को हरियाणा के चरखी दादरी के गांव बौंद कलां में एक सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे। इस दौरान उन्होंने हाल ही में अंडर-17 एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने वाली पहलवान रचना परमार को सम्मानित किया। वहीं, कुछ खाप पंचायतें इसका विरोध कर रही थी। मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात है। बृजभूषण का यह दौरा विनेश फोगाट के गृह जिले का था, जहां कई खाप पंचायतों और किसान संगठनों ने उनका जोरदार विरोध दर्ज कराया। विशेषकर जींद जिले की माजरा, कंडेला, लाठर बारहा और नौगामा खापों ने आयोजन को “जनभावनाओं के खिलाफ” बताया। माजरा खाप के प्रधान गुरविंदर सिंह संधू, कंडेला खाप के ओमप्रकाश कंडेला और लाठर बारहा के बसाऊ राम लाठर ने कहा कि “जिस व्यक्ति पर महिला पहलवानों ने यौन उत्पीड़न और बलात्कार जैसे गंभीर आरोप लगाए, जिसे कोर्ट के आदेश पर एफआईआर के बाद पद छोड़ना पड़ा उसका सार्वजनिक मंचों पर सम्मान किया जाना समाज की बेटियों के साथ अन्याय है।”
नौगामा खाप के प्रधान सुरेश बहबलपुर और प्रवक्ता समुंद्र फोर ने आयोजन समिति की निंदा करते हुए कहा कि “रचना परमार हमारी भी बेटी है, लेकिन बलात्कार के आरोपी को बुलाकर बेटियों का अपमान किया जा रहा है।”
दूसरी ओर, राजपूत महासभा ने कार्यक्रम के समर्थन में बयान जारी करते हुए 36 बिरादरी से भाईचारा बनाए रखने की अपील की थी और विरोध करने वालों को “देख लेने” की भी चेतावनी दी थी। पुलिस प्रशासन ने किसी भी स्थिति से निपटने के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए थे।

