करनालखेलचंडीगढ़जिंददेश-विदेशपंचकुलापंजाबपानीपतराज्यहरियाणा

*इनेलो ने की युवा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्षों की घोषणा*

राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
*इनेलो ने की युवा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्षों की घोषणा*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
*हमने युवा जिला अध्यक्ष के पद के लिए सर्वश्रेष्ठ युवाओं का चयन किया: करण चौटाला*
चंडीगढ़ ;- इनेलो के युवा राष्ट्रीय प्रभारी करण चौटाला ने रविवार को सबसे अधिक प्रतीक्षित युवा प्रकोष्ठ के सभी 22 जिला अध्यक्षों की सूची जारी की। करण चौटाला ने इनेलो के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौ. अभय सिंह चौटाला, प्रदेशाध्यक्ष रामपाल माजरा और युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष अरविंद गोस्वामी से विचार विमर्श करके सभी जिला अध्यक्षों की नियुक्ति की।
युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष करण चौटाला ने बताया कि हमारे पास सभी 22 जिलों में युवा अध्यक्ष का पद पाने के लिए बहुत सारे योग्य युवा थे और सभी इस पद के योग्य थे। उनमे से एक का चयन करना बड़ी चुनौती बन गया था। फिर भी सभी के सहयोग से हमने युवा जिला अध्यक्ष के पद के लिए सर्वश्रेष्ठ युवाओं का चयन किया है। अब अगला कदम सभी युवा जिलाध्यक्षों के साथ मिलके इनेलो पार्टी में कर्मठ, जुझारू और निष्ठावान युवाओं की एक बड़ी फौज तैयार करना है। आज हमारे प्रदेश का युवा बेरोजगारी और बीजेपी द्वारा निम्न स्तर पर पहुंचा दी गई शिक्षा व्यवस्था से त्रस्त है। अब प्रदेश का सारा यूथ इनेलो से जोड़ेंगे और उनके हकों के लड़ाई लड़ेंगे।
युवा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्षों की सूची – विकास मलिक को सोनीपत, गौरव को अंबाला, गुरजिंदर संधू को यमुनानगर, परदमन चहल को कुरुक्षेत्र, मनिंदर पूनिया को करनाल, अमन मांडी को पानीपत, जिला पार्षद देवेन्द्र पुजारी को कैथल, राजेश बूरा को जींद, संदीप घनघस को भिवानी, सूरज कालीरमन को हिसार, नरेन कुमार को फतेहाबाद, भगवान कोटली को सिरसा, बल्लू खेड़ीसाध को रोहतक, बॉबी डागर को फरीदाबाद, सत्ते पहलवान को पलवल, अमरजीत कादयान को झज्जर, बबलू श्योरान को दादरी, दीपक यादव को महेंद्रगढ़, नीरज डहीनवाल को रेवाड़ी, गौरव भाटी को गुरूग्राम, राजू मौली को पंचकूला और रियाज आलम को नूंह/मेवात का जिला अध्यक्ष बनाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!