*PMO डॉ आर एस चौहान के अथक प्रयास से पंचकूला हॉस्पिटल सेक्टर-6 में हुआ जबरदस्त सुधार / मरीजो को मुफ्त इलाज / सुरक्षा के चौकस प्रबन्ध*
*पंचकूला हॉस्पिटल सेक्टर-6 के PMO डॉ आर एस चौहान एवं सम्पादक राणा ओबराय की खास बातचीत*
*राणा ओबराय*
*राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज,*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
*PMO डॉ आर एस चौहान के अथक प्रयास से पंचकूला हॉस्पिटल सेक्टर-6 में हुआ जबरदस्त सुधार / मरीजो को मुफ्त इलाज / सुरक्षा के चौकस प्रबन्ध*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चंडीगड़ ;- जब से डॉ आर एस चौहान ने पंचकूला के सेक्टर-6 में PMO का चार्ज सम्भाला है तब से सेक्टर 6 हस्पताल का काया कल्प हो गया है। डॉ आर एस चौहान ने सम्पादक राणा ओबराय से सीधी बातचीत में बताया कि मैंने सबसे पहला काम सुरक्षा का किया है। 11 पुलिस कर्मी हस्पताल में ड्यूटी पर तैनात हैं। जो हमारे कर्मचारियों के साथ हस्पताल क्षेत्र में चक्कर लगाते हैं। जिससे हस्पताल में जेबकतरे और असामाजिक लोगो मे भय उत्पन्न हुआ है औऱ मरीजों में सुरक्षा की भावना देखने को मिलती है। उन्होंने बताया कि सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से स्वच्छ पीने के पानी के लिए आरओ लगवाए है और वार्डो को वातानुकूलित बनाया गया है। जब हमारी टीम ने कुछ मरीजो से बात की तो उन्होंने बताया डॉ आर एस चौहान के अथक प्रयास से सरकारी हॉस्पिटल पंचकूला में जबरदस्त सुधार हुआ है।। अब बिना परेशानी के मरीजो का इलाज होता है और यहाँ पर सुरक्षा के भी चौकस प्रबन्ध है।*

