*हरियाणा के स्पीकर हरविंद्र कल्याण मानेसर में होने वाले मेयर सम्मेलन के बारे में प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए*
*राणा ओबराय*
*राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज,*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
*हरियाणा के स्पीकर हरविंद्र कल्याण मानेसर में होने वाले मेयर सम्मेलन के बारे में प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए**चण्डीगढ़- विधानसभा स्पीकर हरविंदर कल्याण की प्रेस कॉन्फ्रेंस*
एक देश एक विधायिका पर कर रहे हैं काम – स्पीकर
पीएम मोदी के विजन पर कर रहे हैं काम – स्पीकर
ओम बिरला के विजन पर बहुत कम कर रहे हैं – स्पीकर
छोटी विधायी संस्थाओं में जागरूकता फैलाने की कोशिश – स्पीकर
सम्मेलन को लेकर 12 बैठकें हो चुकी हैं –स्पीकर
पहला सम्मेलन लोकसभा करेगा आयोजित – स्पीकर
लोकसभा, विधानसभा और PR विभाग भाग ले रहे हैं –स्पीकर मानेसर में तीन और 4 जुलाई को होगा सम्मेलन – स्पीकर
देशभर से 500 डेलीगेट्स भाग लेंगे – स्पीकर
सम्मेलन का शुभारंभ लोकसभा अध्यक्ष करेंगे – स्पीकर
मुख्यमंत्री नायब सैनी भी सम्मेलन में मौजूद रहेंगे – स्पीकर
केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल बी सम्मेलन में शामिल होंगे – स्पीकर*

