करनालखेलचंडीगढ़जिंददेश-विदेशपंचकुलापंजाबपानीपतराज्यहरियाणा

आप पार्टी ने उपचुनाव में 3 में से 2 जीती / मोदी के गुजरात में भाजपा उम्मीदवार को हरा कर आप प्रत्याशी जीता/ पंजाब में कांग्रेस डूबी*

राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
आप पार्टी ने उपचुनाव में 3 में से 2 जीती / मोदी के गुजरात में भाजपा उम्मीदवार को हरा कर आप प्रत्याशी जीता/ पंजाब में कांग्रेस डूबी*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
गुजरात और पंजाब में हुए उप-चुनाव में आप ने तीन सीटों पर उम्मीदवार उतारे थे. इनमें से दो सीटों लुधियाना पश्चिम और विसाबदर पर आप ने जीत दर्ज की है. वहीं एक सीट पर BJP को जीत मिली है। पजाब के लुधियाना पश्चिम और गुजरात के विसाबदर विधानसभा सीट पर हुए उप-चुनाव में आम आदमी पार्टी (आप) के उम्मीदवारों ने बड़ी जीत हासिल की है. ये आप के लिए किसी संजीवनी से कम नहीं है. दरअसल, पांच महीने पहले आम आदमी पार्टी (आप) को तब बड़ा झटका लगा था, जब उसे दिल्ली की सत्ता खोनी पड़ी। आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल, पूर्व उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, सौरभ भारद्वाज और सत्येंद्र जैन समेत तमाम बड़े नेता हार गए. राजनीतिक विश्लेषक मानने लगे कि आप की फिर से वापसी करना मुश्किल है।
*दिल्ली के बाद पंजाब और गुजरात पर फोकस*
इसके बाद से ही आप का फोकस संगठन के साथ पंजाब और गुजरात पर हो गया. अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया समेत तमाम बड़े नेता उप-चुनाव की तैयारी में जुट गए।
पार्टी ने चुनाव की घोषणा से बहुत पहले ही आप के राज्यसभा सदस्य संजीव अरोड़ा को लुधियाना पश्चिम सीट से उम्मीदवार बनाया और उन्होंने जीत हासिल की. 2022 से पहले तक ये सीट कांग्रेस के गढ़ की तरह रही थी. अरोड़ा ने कांग्रेस उम्मीदवार और पूर्व मंत्री भारत भूषण आशु को हराया है. अरविंद केजरीवाल ने वादा किया कि अगर अरोड़ा जीतते हैं तो उन्हें भगवंत मान सरकार में मंत्री बनाया जाएगा. लुधियाना पश्चिम विधानसभा सीट आप विधायक गुरप्रीत गोगी के मौत के बाद खाली हुई थी.
*संजीव अरोड़ा (आप)- 35144 वोट*
*भारत भूषण आशु (कांग्रेस)- 24510 वोट*
*जीवन गुप्ता (बीजेपी)- 20299 वोट*
*परोपकार सिंह (अकाली दल)- 8198 वोट*
*गोपाल इटालिया को मिली बड़ी जीत*
वहीं गुजरात की विसावदर सीट पर आप के गोपाल इटालिया ने बड़े अंतर से जीत हासिल की. उन्होंने बीजेपी के किरीट पटेल को हराया. कांग्रेस के नितिन रणपरिया तीसरे स्थान पर रहे.
*गोपाल इटालिया (आप)-* 75942 वोट
*किरीट पटेल (बीजेपी)-* 58388 वोट
*नितिन रणपरिया (कांग्रेस)-* 5501 वोट,
आप के विधायक भूपेंद्र भयानी के इस्तीफा देकर बीजेपी में शामिल होने के बाद दिसंबर 2023 में विसावदर सीट खाली हुई थी. इसके बाद यहां चुनाव कराना जरूरी हो गया था.
*कडी सीट का हाल*
हालांकि मेहसाणा जिले की कडी सीट पर आप को झटका लगा. यहां से बीजेपी के राजेंद्र चावड़ा ने जीत हासिल की है. कांग्रेस के रमेश चावड़ा दूसरे स्थान पर रहे. जबकि आप के जगदीश चावड़ा तीसरे स्थान पर रहे. कडी में बीजेपी विधायक के निधन के बाद चुनाव कराना जरूरी हो गया था. रमेश चावड़ा ने 2012 में यह सीट जीती थी लेकिन वह 2017 में भाजपा के करसनभाई सोलंकी से हार गए थे।
राजेंद्र चावड़ा (बीजेपी)- 99742 वोट
रमेश चावड़ा (कांग्रेस)- 60290 वोट
जगदीश चावड़ा (आप)- 3090 वोट
गुजरात और पंजाब में हुए उप-चुनाव के बाद अब आप मिशन 2027 में जुट गई है. उसके लिए पंजाब में सत्ता बचाने की चुनौती है तो वहीं गुजरात में बीजेपी के गढ़ में कांग्रेस को पछाड़ते हुए अपनी जमीन तैयार करनी है. उप-चुनाव में जीत से कार्यकर्ताओं में एक नई एनर्जी का संचार हुआ है।
पंजाब में जीत को आप ने विधानसभा चुनाव का सेमीफाइनल रिजल्ट बताया है. आप नेता मनीष सिसोदिया ने एक्स पर लिखा, ”पंजाब में सेमीफाइनल में मिली शानदार जीत. अब फाइनल की बारी है!! अरविंद केजरीवाल, भगवंत मान और संजीव अरोड़ा और आम आदमी पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं को दिल से बधाई.”
*AAP ने क्या कहा?*
उप-चुनाव में दोनों ही सीट बचाने के बाद आप ने अरविंद केजरीवाल के लिए एक्स पर पोस्ट किया और राष्ट्रीय राजनीति पर उनके उभार की बात कही. अनुराग ढांढा ने एक्स पर लिखा, ”रहते हैं वो ख़ामोश अकसर. ज़माने में जिनके हुनर बोलते हैं. मोदी के गढ़ गुजरात में बीजेपी और कांग्रेस को विधानसभा उपचुनाव में पटकनी देकर अरविंद केजरीवाल ने राष्ट्रीय राजनीति में जबरदस्त वापसी की है.”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!