करनालखेलचंडीगढ़जिंददेश-विदेशपंचकुलापंजाबपानीपतराज्यहरियाणा

हरियाणा मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कूटनीति के साथ मुख्य सचिव रस्तोगी की दी एक्सटेंशन / CS बनने का सपने देख रहे कई ACS अफसरों को दिया झटका*

राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
हरियाणा मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कूटनीति के साथ मुख्य सचिव रस्तोगी की दी एक्सटेंशन / CS बनने का सपने देख रहे कई ACS अफसरों को दिया झटका*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चंडीगड़ ;- हरियाणा मुख्यमंत्री नायब सैनी ने बहुत ही कूटनीति का परिचय देते हुए एक तीर के साथ कई ACS रेंक के अधिकारियों को जोर का झटका दिया है। वैसे जो ACS अधिकारी चीफ़ सेक्रेटरी बनने का सपना देख रहे थे, वह योग्यता, अनुभव और कार्यशैली में मुख्य सचिव रस्तोगी से कम नही है। लेकिन सीएस लगाना सीएम का विशेषाधिकार होता है। मुख्यमंत्री की सिफारिश पर मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी को एक साल की एक्सटेंशन मिलने से कई ACS अधिकारियों के सपने टूटे है। सबसे ज्यादा झटका दो वरिष्ठ अफसरों को लगा है। वरिष्ठता क्रम में अतिरिक्त मुख्य सचिव. सुधीर राजपाल सबसे आगे थे। उसके बाद गृहसचिव डा. सुमिता मिश्रा थी। लेकिन वरिष्ठता को दरकिनार करते हुए हरियाणा सरकार ने अपनी पसंद को तवज्जो देते हुए अनुराग रस्तोगी को मुख्य सचिव बनाया था। लगभग सात माह पहले मुख्य सचिव बनाने के लिए जब सीनियोरिटी का मुद्दा उठा था तब सुधीर राजपाल और डॉ सुमिता मिश्रा को बाहरी कैडर का होने की बात कही गई थी। जबकि कानूनी रूप से किसी भी वरिष्ठता को 4 वर्ष के बाद चेलेंज नही किया जा सकता। 1990 बैच के ही आनंद मोहन शरण अगस्त महीने में सेवानिवृत्त हो रहे हैं जबकि दूसरे दावेदारों में 1990 बैच के IAS अधिकारी सुधीर राजपाल नवम्बर 2026 और डा. सुमिता मिश्रा का सेवाकाल 31 जनवरी 2027 तक अभी बचा हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!