हरियाणा में जोश से मनाया गया 11वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस / CM सैनी तथा गवर्नर दत्तात्रेय ने किया योग/ योगगुरु रामदेव रहे मौजूद*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
हरियाणा में जोश से मनाया गया 11वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस / CM सैनी तथा गवर्नर दत्तात्रेय ने किया योग/ योगगुरु रामदेव रहे मौजूद*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
हरियाणा में शनिवार को 11वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पूरे जोश और भक्ति भाव के साथ मनाया गया।
राज्य स्तरीय मुख्य कार्यक्रम कुरुक्षेत्र के ब्रह्मसरोवर स्थित पुरुषोत्तमपुरा बाग में आयोजित हुआ, जहां योगगुरु बाबा रामदेव और मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने हजारों लोगों के साथ योगाभ्यास किया। कार्यक्रम में राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय, मंत्री आरती राव और सांसद नवीन जिंदल की भी मौजूदगी रही। सीएम सैनी ने कहा कि यह दिन हरियाणा के लिए गर्व का अवसर है और योग को जन-जन तक पहुंचाने में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी।
मुख्यमंत्री ने योग से जुड़े कई अहम कदमों की घोषणा की। श्रीकृष्ण आयुष विश्वविद्यालय कुरुक्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय ध्यान केंद्र की स्थापना की जाएगी। प्रदेश के सभी कॉलेजों में ‘योग ब्रेक’ लागू होगा और 40 योग कोचों की नियुक्ति की जाएगी। 883 योग व व्यायामशालाओं के अतिरिक्त 100 नई इकाइयां भी इस वर्ष स्थापित होंगी। साथ ही, योग लेखन प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत हर साल श्रेष्ठ लेखकों को राज्य सम्मान मिलेगा।

