हरियाणा के HCS अधिकारी विश्वजीत सिंह श्योराण बने आयरनमैन / पूरी की दुनिया की सबसे कठिन ट्रायथलॉन*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
हरियाणा के HCS अधिकारी विश्वजीत सिंह श्योराण बने आयरनमैन / पूरी की दुनिया की सबसे कठिन ट्रायथलॉन*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
कर्न्स/ऑस्ट्रेलिया/चंडीगड़ ;-
हरियाणा सिविल सेवा के अधिकारी विश्वजीत सिंह श्योराण ने ऑस्ट्रेलिया के कर्न्स शहर में आयोजित “Ironman Cairns Asia Pacific Championship 2025” में ऐतिहासिक सफलता हासिल करते हुए “Ironman Finisher” का खिताब अपने नाम किया। इस शानदार उपलब्धि के लिए उन्हें 15 जून को ऑस्ट्रेलिया में मेडल पहनाकर औपचारिक रूप से सम्मानित किया गया। पूर्व आईएएस अधिकारी जगदीप सिंह ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा विश्वजीत सिंह इस प्रतिष्ठित ट्रायथलॉन को पूरा करने वाले हरियाणा के पहले HCS अधिकारी बन गए हैं। यह प्रतियोगिता विश्व की सबसे कठिन खेल प्रतिस्पर्धाओं में गिनी जाती है, जिसमें एथलीटों को शारीरिक और मानसिक दोनों स्तरों पर अपनी चरम सीमाओं को पार करना होता है।
इस फुल डिस्टेंस ट्रायथलॉन में प्रतिभागियों को —
• 🏊♂️ तैराकी: 3.8 किलोमीटर,
• 🚴♂️ साइक्लिंग: 180 किलोमीटर,
• 🏃 दौड़: 42.2 किलोमीटर
— की चुनौतीपूर्ण दूरी को बिना रुके पूरा करना होता है।
विश्वजीत सिंह ने इस प्रतियोगिता को 15 घंटे 34 मिनट में पूरा करके अपना सपना पूरा किया।
इस वर्ष की चैंपियनशिप में 62 देशों से लगभग 3000 अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों ने भाग लिया, जिसमें से भारत से विश्वजीत सिंह ने अपनी दमदार मौजूदगी दर्ज कराते हुए देश और प्रदेश का नाम रोशन किया। यह गौरवपूर्ण उपलब्धि न केवल उनके व्यक्तिगत समर्पण और अनुशासन का प्रमाण है, बल्कि यह देश के युवाओं को प्रेरणा देती है कि अगर लक्ष्य स्पष्ट हो और मेहनत निरंतर हो, तो कोई भी शिखर असंभव नहीं।

