हरियाणा के पीडब्ल्यूडी मिनिस्टर रणबीर गंगवा ने सम्पादक राणा ओबराय से सीधी बातचीत में कहा अशोक अरोड़ा न सिर्फ वरिष्ठ MLA / बल्कि प्रदेश की राजनीति में भी कद बहुत ऊंचा / मीटिंग में प्रतिनिधि से उलझने पर उनका कद घटा!*
*हरियाणा के पीडब्ल्यूडी मंत्री रणबीर गंगवा एवं सम्पादक राणा ओबराय की खास बातचीत*
*राणा ओबराय*
*राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज,*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
हरियाणा के पीडब्ल्यूडी मिनिस्टर रणबीर गंगवा ने सम्पादक राणा ओबराय से सीधी बातचीत में कहा अशोक अरोड़ा न सिर्फ वरिष्ठ MLA / बल्कि प्रदेश की राजनीति में भी कद बहुत ऊंचा / मीटिंग में प्रतिनिधि से उलझने पर उनका कद घटा!*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चंडीगड़ ;- हरियाणा के पीडब्ल्यूडी मिनिस्टर रणबीर गंगवा ने सम्पादक राणा ओबराय से सीधी बातचीत में थानेसर विधायक अशोक अरोड़ा के प्रकरण पर बोलते हुए कहा अशोक अरोड़ा बहुत ही वरिष्ठ विधायक एवं राजनेता है तथा उनका राजनीति में वजूद बहुत ऊंचा है। वह अनेको बार विधायक बने हैं। गंगवा ने कहा इसलिए उनको छोटे-मोटे कार्यकर्ताओं-नेताओं से नहीं उलझना चाहिए था। गंगवा ने कहा मैं मेरा ऐसा मानना है (लेकिन पक्का तौर पर मै नही कह सकता) किसी भी जननेता का प्रतिनिधि मीटिंग में बैठ तो सकता है लेकिन मीटिंग में किसी भी तरह का हस्तक्षेप करने का प्रतिनिधि को अधिकार नहीं है। गंगवा ने कहा पार्षद प्रतिनिधि हमारी पार्टी का है यह बात मै इसलिए नही कह रहा हूं। उन्होंने जनरल सुझाव देते हुए कहा की बड़ा रुतबा होने के साथ-साथ हमारा यह कर्तव्य बनता है कि हम अपनी और अपनी पार्टी की इज्जत बचाए न की किसी के साथ उलझे।

