करनालचंडीगढ़जिंददेश-विदेशपंचकुलापंजाबपानीपतहरियाणा

पाक पीएम शहबाज बोले हिंदुस्तान ने सिर्फ हमे मारा ही नहीं, बल्कि हमारा मजाक भी उड़ाया! / ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान में बौखलाहट!*

राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
पाक पीएम शहबाज बोले हिंदुस्तान ने सिर्फ हमे मारा ही नहीं, बल्कि हमारा मजाक भी उड़ाया! / ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान में बौखलाहट!*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
नई दिल्ली ;- भारतीय वायुसेना द्वारा ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) में आतंकवादी ठिकानों पर की गई सटीक एयर स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान में हड़कंप और बौखलाहट का माहौल है। इस घटनाक्रम पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने राष्ट्र को संबोधित किया।
अपने संबोधन में शहबाज शरीफ ने दावा किया कि भारत ने सिर्फ हमला ही नहीं किया, बल्कि अंतरराष्ट्रीय मंचों पर पाकिस्तान का मजाक भी उड़ाया है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने हमले की जांच में सहयोग की पेशकश की थी, इसके बावजूद भारत ने देश पर हमला किया। शरीफ ने पहलगाम हमले का जिक्र करते हुए कहा कि वह जिस दिन तुर्की के दौरे पर थे, उसी दिन यह हमला हुआ था और पाकिस्तान का इससे कोई लेना-देना नहीं था। पाक प्रधानमंत्री ने अंतरराष्ट्रीय जांच आयोग के गठन की पेशकश करते हुए कहा कि पाकिस्तान हर स्तर पर जांच में पूरा सहयोग करेगा। हालांकि, उन्होंने आरोप लगाया कि भारत ने इस प्रस्ताव को नजरअंदाज कर दिया और यहां तक कि एक मित्र देश के समर्थन के बावजूद उस देश के राजदूत को तलब कर नाराजगी जताई। शहबाज शरीफ ने यह भी बताया कि उन्हें लगातार इनपुट मिल रहे थे कि भारत जल्द ही पाकिस्तान के खिलाफ सैन्य कार्रवाई कर सकता है। उन्होंने देश की 24 करोड़ जनता और संसद को भरोसा दिलाया कि पाकिस्तानी फौज किसी भी परिस्थिति का सामना करने के लिए पूरी तरह तैयार थी। हालांकि, भारत ने इस हमले को लेकर स्पष्ट किया है कि उनका निशाना केवल आतंकवादी संगठन थे। दूसरी ओर, भारत ने साफ कर दिया है कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ अभी समाप्त नहीं हुआ है। भारतीय सेना के सूत्रों के मुताबिक, यह अभियान आतंकवाद के खिलाफ है और इसे तब तक जारी रखा जाएगा जब तक पाकिस्तान की धरती से भारत के खिलाफ आतंकी साजिशें रची जानी बंद नहीं हो जातीं। भारत ने नौ आतंकी ठिकानों को निशाना बनाकर दुनिया को कड़ा संदेश दिया है कि अब आतंकवाद के मुद्दे पर केवल बयानबाजी नहीं होगी, बल्कि ठोस और निर्णायक कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!