चंबल के खूंखार डाकू के पोता ने क्रेक की यूपीएससी / बना आईएएस!*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चंबल के खूंखार डाकू के पोता ने क्रेक की यूपीएससी / बना आईएएस!*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
ग्वालियर ;- मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मध्य प्रदेश के ग्वालियर के देव तोमर ने 629वीं रैंक के साथ UPSC (UPSC CSE Result 2024) पास कर लिया है. देव के दादा चंबल के बागी डकैत थे. उनके पिता ने संस्कृत में पीएचडी की और प्रिंसिपल बने। देव नीदरलैंड में फिलिप्स कंपनी हेडक्वार्टर में 88 लाख सालाना के पैकेज पर बतौर साइंटिस्ट जॉब कर रहे थे।ग्वालियर के लोग कहते थे कि तेरे दादा चंबल के बागी डकैत रहे हैं, तुम कभी कुछ नहीं कर पाओगे, लेकिन आज मुझे बहुत खुशी हो रही है क्योंकि मैंने आखिरी अटेम्प्ट में यूपीएससी एक्जाम पास किया है. यह कहना है ग्वालियर के रहने वाले देव तोमर का. देव की UPSC में 629वीं रैंक आई है. इससे पहले तक देव नीदरलैंड में फिलिप्स कंपनी हेडक्वार्टर में 88 लाख सालाना के पैकेज पर बतौर साइंटिस्ट जॉब कर रहे थे. देव ने IIT पासआउट होने के बाद जॉब के साथ ही 2019 से UPSC की तैयारी शुरू कर दी थी। देव के दादा रामगोविंद सिंह तोमर कभी चंबल में बागी होकर डकैत बन गए थे. लेकिन देव के पिता बलवीर सिंह तोमर पढ़ाई कर खुद संस्कृत से पीएचडी करने के बाद प्रिंसिपल बने. साथ ही अपने बेटे देव को भी पढ़ाई कर जंबल अंचल का नाम रोशन करने के लिए प्रेरित किया। अपनी इस सफलता का श्रेय देव ने अपने माता पिता को दिया है।

