करनालखेलचंडीगढ़जिंददेश-विदेशपंचकुलापंजाबपानीपतराज्यहरियाणा

मुख्यमंत्री सैनी ने संत शिरोमणि धन्ना भगत की राज्यस्तरीय जयंती समारोह में बोलते हुए कहा / संत धन्ना भगत ने समाज में फैली बुराइयों को न केवल दूर किया / बल्कि मनुष्य को धर्म के साथ जोड़ने का महान कार्य भी किया*

राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
मुख्यमंत्री सैनी ने संत शिरोमणि धन्ना भगत की राज्यस्तरीय जयंती समारोह में बोलते हुए कहा / संत धन्ना भगत ने समाज में फैली बुराइयों को न केवल दूर किया / बल्कि मनुष्य को धर्म के साथ जोड़ने का महान कार्य भी किया*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
जींद के उचाना के पालवा गांव में रविवार को संत शिरोमणि धन्ना भगत की राज्यस्तरीय जयंती समारोह का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए और उन्होंने संत धन्ना भगत के जीवन से समाज को प्रेरणा लेने का आह्वान किया। मुख्यमंत्री ने मंच पर पहुंचकर सर्वप्रथम संतों से आशीर्वाद लिया और उन्हें शॉल भेंट की। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि संतों की दी हुई शिक्षाएं समाज के उत्थान का मार्ग प्रशस्त करती हैं। उनके जीवन से हमें प्रेरणा लेकर मानवता की सेवा करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार संतों और महापुरुषों की विरासत को संजोने व जन-जन तक उनके संदेशों को पहुंचाने के लिए कटिबद्ध है। इस अवसर पर दाड़न खाप ने मुख्यमंत्री के समक्ष कई मांगें रखीं, जिन्हें मुख्यमंत्री ने मौके पर ही मंजूर कर लिया। उन्होंने घोषणा की कि पालवा गांव के सर्वजातीय दाड़न खाप भवन में 40 केवी क्षमता का सोलर पैनल लगाया जाएगा। साथ ही तालाब की वॉल, एक शेड और एक कमरे का निर्माण भी करवाया जाएगा। मुख्यमंत्री ने खाप भवन की चारदीवारी और ग्रिल का काम पूरा करवाने तथा भवन में बरामदा और हॉल का निर्माण करवाने की भी घोषणा की। उन्होंने आश्वासन दिया कि सभी कार्य संबंधित विभागों को भेजकर समय पर पूरे करवाए जाएंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि संत धन्ना भगत ने समाज में फैली बुराइयों को दूर करने का कार्य किया और बताया कि सच्चा धर्म वही है, जो मनुष्य को जोड़ने का कार्य करे। उन्होंने जात-पात और भेदभाव से ऊपर उठकर भक्ति के मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी। मुख्यमंत्री ने बताया कि संत धन्ना भगत ने कोई ग्रंथ नहीं लिखा, लेकिन उनके उपदेश गुरु ग्रंथ साहिब में दर्ज हैं, जो उनके जीवन और विचारों की महानता को दर्शाते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!