करनालखेलचंडीगढ़जिंददेश-विदेशपंचकुलापंजाबपानीपतराज्यहरियाणा

देश प्रदेश के आज के मुख्य समाचार*

राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
देश प्रदेश के आज के मुख्य समाचार*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
*पूरे टूर्नामेंट में किया शानदार प्रदर्शन, चैंपियंस ट्रॉफी जीतने पर पीएम मोदी ने दी टीम इंडिया को बधाई

*रोहित ब्रिगेड की दुबई में ‘दबंगई’, भारत ने 12 साल बाद जीती चैंपियंस ट्रॉफी; न्यूजीलैंड से किया हिसाब बराबर

*1* संसद के बजट सत्र का दूसरा फेज आज से, 10 मार्च से 4 अप्रैल तक 16 बैठकें, मणिपुर बजट; वक्फ समेत 36 बिल आ सकते हैं

*2* शाश्वत मिथिला महोत्सव में केंद्रीय गृह मंत्री का बड़ा एलान, कहा- सीता माता का भव्य मंदिर बनाएंगे

*3* अहमदाबाद में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शाश्वत मिथिला महोत्सव 2025 में भाग लिया। उन्होंने कहा कि गुजरात के विकास में मिथिलांचल और बिहार के लोगों ने बड़ा योगदान दिया है। यहां प्राचीन काल से लोकतंत्र और दर्शन को सशक्त बनाने का इतिहास रहा है

*4* बढ़ते मोटापे और मधुमेह पर केंद्रीय मंत्री चिंतित, कहा- हम युवा पीढ़ी को बर्बाद नहीं होने देंगे,आज भारत में टाइप-2 मधुमेह एक महामारी की तरह फैल रहा है, और मोटापा भी। हर तीसरे भारतीय को फैटी लीवर की समस्या है।

*5* रक्षा मंत्री बोले: प्रमुख युद्ध क्षेत्र बन गया अंतरिक्ष, भारत ने एंटी-सैटेलाइट जैसी तकनीकों में हासिल की महारत

*6* मोदी-योगी में मंत्रिमंडल विस्तार और नए प्रदेश अध्यक्ष पर मंथन! महाकुम्भ के बाद PM से पहली बार मिले CM

*7* महाकुंभ न जाने पर उद्धव बोले-हम मोहन भागवत के फॉलोअर, भागवत भी कुंभ नहीं पहुंचे; शिंदे ने कहा था- उद्धव हिंदू कहलाने से डरते

*8* जय श्री राम नारे का जवाब जय शिवाजी और जय भवानी से दें; उद्धव ठाकरे की समर्थकों से अपील

*9* तेलंगाना टनल हादसा, 16वें दिन एक शव मिला, गाद में 10 फीट नीचे मशीन में फंसा था; पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा, अन्य 7 की तलाश जारी

*10* भारत की जीत का जश्न मना रहे लोगों पर लाठीचार्ज, BJP ने शेयर किया तेलंगाना का VIDEO

*11* चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया की जीत पर पाकिस्तान में जश्न! कई शख्स ने उड़ाए नोट, बोला- ‘400 भी बना लो तो छोड़ेगा नहीं हिंदुस्तान

*12* ‘मैं वनडे से संन्यास नहीं ले रहा, कृपया अफवाह मत फैलाएं’, कप्तान रोहित का आलोचकों को जवाब

*13* शेयर बाजार में इस हफ्ते उतार-चढ़ाव का अनुमान, इन्फ्लेशन डेटा, ग्लोबल सेंटीमेंट्स से लेकर FII-DII फ्लो तक; यह फैक्टर्स तय करेंगे बाजार की चाल

*14* FII ने बीते हफ्ते भारतीय बाजार से ₹24,753 करोड़ निकाले, 2025 में अब तक ₹1.37 लाख करोड़ के शेयर्स बेचे, हाई वैल्यूएशन की वजह से बिकवाली।
आज के मुख्य समाचार और इतिहास

रोहित ब्रिगेड की दुबई में ‘दबंगई’, भारत ने 12 साल बाद जीती चैंपियंस ट्रॉफी; न्यूजीलैंड से किया हिसाब बराबर

1 संसद के बजट सत्र का दूसरा फेज आज से, 10 मार्च से 4 अप्रैल तक 16 बैठकें, मणिपुर बजट; वक्फ समेत 36 बिल आ सकते हैं

2 शाश्वत मिथिला महोत्सव में केंद्रीय गृह मंत्री का बड़ा एलान, कहा- सीता माता का भव्य मंदिर बनाएंगे

3 अहमदाबाद में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शाश्वत मिथिला महोत्सव 2025 में भाग लिया। उन्होंने कहा कि गुजरात के विकास में मिथिलांचल और बिहार के लोगों ने बड़ा योगदान दिया है। यहां प्राचीन काल से लोकतंत्र और दर्शन को सशक्त बनाने का इतिहास रहा है

4 बढ़ते मोटापे और मधुमेह पर केंद्रीय मंत्री चिंतित, कहा- हम युवा पीढ़ी को बर्बाद नहीं होने देंगे,आज भारत में टाइप-2 मधुमेह एक महामारी की तरह फैल रहा है, और मोटापा भी। हर तीसरे भारतीय को फैटी लीवर की समस्या है।

5 रक्षा मंत्री बोले: प्रमुख युद्ध क्षेत्र बन गया अंतरिक्ष, भारत ने एंटी-सैटेलाइट जैसी तकनीकों में हासिल की महारत

6 मोदी-योगी में मंत्रिमंडल विस्तार और नए प्रदेश अध्यक्ष पर मंथन! महाकुम्भ के बाद PM से पहली बार मिले CM

7 महाकुंभ न जाने पर उद्धव बोले-हम मोहन भागवत के फॉलोअर, भागवत भी कुंभ नहीं पहुंचे; शिंदे ने कहा था- उद्धव हिंदू कहलाने से डरते

8 जय श्री राम नारे का जवाब जय शिवाजी और जय भवानी से दें; उद्धव ठाकरे की समर्थकों से अपील

9 तेलंगाना टनल हादसा, 16वें दिन एक शव मिला, गाद में 10 फीट नीचे मशीन में फंसा था; पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा, अन्य 7 की तलाश जारी

10 भारत की जीत का जश्न मना रहे लोगों पर लाठीचार्ज, BJP ने शेयर किया तेलंगाना का VIDEO

11 चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया की जीत पर पाकिस्तान में जश्न! कई शख्स ने उड़ाए नोट, बोला- ‘400 भी बना लो तो छोड़ेगा नहीं हिंदुस्तान

12 ‘मैं वनडे से संन्यास नहीं ले रहा, कृपया अफवाह मत फैलाएं’, कप्तान रोहित का आलोचकों को जवाब

13 शेयर बाजार में इस हफ्ते उतार-चढ़ाव का अनुमान, इन्फ्लेशन डेटा, ग्लोबल सेंटीमेंट्स से लेकर FII-DII फ्लो तक; यह फैक्टर्स तय करेंगे बाजार की चाल

14 FII ने बीते हफ्ते भारतीय बाजार से ₹24,753 करोड़ निकाले, 2025 में अब तक ₹1.37 लाख करोड़ के शेयर्स बेचे।

*हरियाणा समाचार*

♦️पानीपत / ASI की कार ट्रैक्टर-ट्राली में टक्कर:जींद जाते समय हादसा, रास्ते में आया चक्कर, लोगों ने निकाला बाहर

♦️चण्डीगढ़ / “हरियाणा के BPL धारकों के लिए बुरी खबर, सालाना बिजली बिल 20 हजार से ज्यादा आता उन लोगों के कटेंगे राशन कार्ड

♦️जींद / “BJP नेता पर हमला, भाई के घर फायरिंग:गला दबाने की कोशिश, मां को छर्रे लगे; जींद में झगड़ा हुआ था

♦️नारनौल / “खाटू श्याम से नारनौल आ रही रोडवेज बस का टायर निकला, बड़ा हादसा टला; यात्री सुरक्षित

♦️सिरसा / अफीम की खेती का भंडाफोड़:सूचना पर पुलिस रेड, प्लॉट में लगाए थे 7.3 किलो पौधे, एक गिरफ्तार

♦️रेवाड़ी / पूर्व MLA का बीजेपी विधायक पर पलटवार:कहा-CM से पूछकर आएं किस लिए मिले; लक्ष्मण ने कहा था फाइल खुलने का है डर

♦️चण्डीगढ़ / “चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल- 5वीं विकेट पर बजे ढोल:भारत जीता तो जालंधर में मिलेगा फ्री पिज्जा; चंडीगढ़ में मैच देखने पहुंच रही युवाओं की भीड़

♦️रोहतक / “रोहतक पहुंचे गुजरात व हरियाणा के राज्यपाल: आर्य महासम्मेलन में समाज को नई दिशा देने वाले प्रयासों की सराहना

♦️पानीपत / नगर निगम में वोटिंग:रोक के बावजूद खुले बाजार, पुलिस ने बंद कराए, दुकानदार हिरासत में लिए; DC-SP फील्ड में उतरे

♦️भिवानी / “नकल रोकने के लिए हरियाणा बोर्ड की प्लानिंग:सचिव बोले-फ्लाइंग टीम के जिम्मे 6 परीक्षा केंद्र, हर दिन बदलेगा रूट, केंद्र से फोटो भी भेजे जाएंगे

♦️महम / राज्यसभा सांसद रामचन्द्र जांगड़ा पहुंचे बहल्मबा गाँव ,बाढ़ग्रस्त खेतों का किया निरीक्षण

♦️चण्डीगढ़ / “चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल,हिसार के सिनेमा घर में लाइव मैच:सिरसा में बुजुर्ग रेडियो पर कमेंट्री सुन रहा; पंचकूला, चंडीगढ़, पठानकोट में जीत के लिए हवन

♦️रोहतक / निगम चुनाव के नतीजों में 3 दिन बचे:भाजपा-कांग्रेस में सीधी टक्कर, मतगणना को लेकर चल रहा मंथन

♦️चण्डीगढ़ / भ्रष्ट सरपंचों पर कसेगी नकेल, सैनी सरकार एक्ट में करेगी बदलाव, आसानी से नहीं बचेंगे सरपंच और पंच

♦️गुडगाँव / “हरियाणा कांग्रेस कार्यकर्ताओं का मन टटोल रहे जितेंद्र बघेल:कल गुरुग्राम में करेंगे समीक्षा बैठक, संगठन में NSUI- यूथ कांग्रेस बैकग्राउंड को प्राथमिकता

♦️नरवाना / हनीट्रैप केस- 8 लाख रुपए लेते महिला काबू:रेप केस में समझौते के नाम पर वसूली; किराना स्टोर पर लिया कैश

♦️रोहतक / “कांग्रेस टूटा हुआ तांगा, चारों तरफ जुड़ रहे घोड़े:बोले शिक्षामंत्री – प्रतिपक्ष का नेता तक नहीं चुन सकते, अब कुछ नहीं बचा

♦️गुरुग्राम / निगम चुनाव,मतगणना की होगी वीडियोग्राफी:जिला प्रशासन ने पारदर्शिता के लिए कर्मचारी तय किए, कल दी जाएगी ट्रेनिंग

♦️रोहतक / हमने दे दी है अपनी राय अगले चार-पांच दिन में हो सकता है प्रतिपक्ष नेता का ऐलान: भारत भूषण बात्रा

♦️कुरुक्षेत्र / नहर से गोलियों के 550 खोल मिले:चोरी बाइक कर रहे थे तलाश; फोरेंसिक जांच होगी, 9MM के भी शामिल

♦️पलवल / “EVM से बनी सरकार ले रही जनता से बदला”, पूर्व मंत्री दलाल का बीजेपी पर निशाना

♦️रोहतक / ऐतिहासिक तालाब पर भू-माफिया का कब्जा:कांग्रेस विधायक बीबी बतरा बोले-सरकार अपने कब्जे में ले जमीन, वक्फ बोर्ड पर करें कार्रवाई

इतिहास

1876 : ग्राहम बेल ने पहली बार टेलीफोन पर अपने मित्र से बात की और उन से कहा, ‘‘मेरी आवाज़ सुनो, मैं एलेक्ज़ेंडर ग्राहम बेल हूं।’’
1922 : महात्मा गांधी को पहली बार साबरमती आश्रम के निकट से गिरफ्तार किया गया। उन पर राजद्रोह का आरोप लगाया गया और छह वर्ष की क़ैद की सजा सुनाई गई, लेकिन उन्हें दो वर्ष बाद रिहा कर दिया गया।
1922 : चीन ने परमाणु अप्रसार संधि पर हस्ताक्षर किए।
1933 : एडोल्फ हिटलर के जर्मनी का चांसलर बनने के फौरन बाद दचाउ में पहला यातना शिविर खोला गया, जहां एक अनुमान के अनुसार 32,000 लोगों की मौत हुई। इनमें कुछ बीमारी से मरे, कुछ कुपोषण से तो कुछ ने शारीरिक यातनाओं के कारण दम तोड़ दिया।
1945 : कांग्रेस के प्रमुख नेताओं में गिने जाने वाले माधवराव सिंधिया का जन्म।
1969 : जेम्स अर्ल रे को अमेरिका के नागरिक अधिकार समर्थक मार्टिन लूथर किंग जूनियर की हत्या का दोषी करार देते हुए 99 वर्ष जेल की सजा सुनाई गई।
1985 : भारत ने बेंसन एंड हेजेज क्रिकेट चैंपियनशिप में जीत हासिल की।
2003 : उत्तर कोरिया ने क्रूज मिसाइल का परीक्षण किया ।
2006 : पाकिस्तान के क्वेटा शहर में बारूदी सुरंग में विस्फोट से 26 लोगों की जान गई।
2010 : राज्यसभा में महिला आरक्षण विधेयक को मंजूरी दी गई।
2017 : दक्षिण कोरिया की राष्ट्रपति पार्क ग्यून-हाय को संवैधानिक कोर्ट ने पद से हटाया।
2018 : श्रीलंका में साम्प्रदायिक दंगों में अब तक दो लोगों की मृत्यु, दस घायल।
2024 : उच्चतम न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश अजय माणिकराव खानविलकर ने लोकपाल अध्यक्ष के रूप में शपथ ली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!