पंचकूला में नए नोट बदलने के नाम पर फ्रूट विक्रेता से 90 हजार की ठगी, आरोपी फरार*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
पंचकूला में नए नोट बदलने के नाम पर फ्रूट विक्रेता से 90 हजार की ठगी, आरोपी फरार*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
पंचकूला (गोयत) ;- शहर में ठगी और चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। ताजा मामला सेक्टर-11 मार्किट का है, जहां फल विक्रेता राधेश्याम के साथ 90 हजार रुपये की धोखाधड़ी हुई। ठग ने फ्रूट विक्रेता राधेश्याम को कहा कि मैं अपने बच्चों की शादी करके आया हूं मेरे पास कुछ नए नोट बचे हुए हैं यदि आपको जरूरत है मैं आपको दे देता हूं। इस नए नोट लेने के लिए राधे श्याम तैयार हो गया। एक अज्ञात व्यक्ति ने खुद को शादीशुदा बताते हुए नए नोट बदलने के बहाने पीड़ित को सेक्टर-11 के एक मकान के बाहर भेजा और पैसे लेकर फरार हो गया।
राधेश्याम ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि दोपहर करीब 12:30 बजे एक व्यक्ति उसकी रेहड़ी पर आया और कहा कि उसके पास 20 और 50 रुपये के नए नोट हैं। उसने 90 हजार रुपये बदलने की बात कही, जिस पर राधेश्याम तैयार हो गया।
इसके बाद दोनों सेक्टर 11 में को-ऑपरेटिव बैंक पहुंचे, जहां राधेश्याम ने 1 लाख रुपये निकाले और उसमें से 10 हजार रुपये खाते में जमा कर दिए। आरोपी उसे अपनी बुलेट मोटरसाइकिल पर बैठाकर सेक्टर-11 के मकान नंबर 1055 पर ले गया।
मकान के बाहर पहुंचकर आरोपी ने राधेश्याम से कहा कि वह सामने वाले घर में फ्रूट दे आए और पैसे उसे सौंप दे ताकि वह नए नोट ला सके। राधेश्याम ने भरोसा कर 90 हजार रुपये दे दिए, लेकिन जैसे ही वह कोठी में गया, आरोपी बुलेट बाइक पर फरार हो गया। जब कोठी के मालिक ने बताया कि उन्होंने कोई ऑर्डर नहीं दिया था, तब जाकर ठगी का अहसास हुआ। घटना की शिकायत सेक्टर-10 पुलिस चौकी में दी गई, जिसके बाद पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 316(2) BNS के तहत मामला दर्ज किया है। जांच अधिकारी एचसी गुरनाम सिंह ने कहा कि आरोपी की पहचान के लिए आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।
सिर्फ यह मामला ही नहीं, बल्कि पंचकूला के अन्य इलाकों में भी चोरी और ठगी की घटनाएं तेजी से बढ़ रही हैं। बीते एक महीने में सेक्टर-7, सेक्टर-15 और सेक्टर-20 में कई वारदातें सामने आई हैं:
सेक्टर-7: घर में घुसकर लाखों रुपये और जेवरात की चोरी।
सेक्टर-15: बाइक सवार झपटमार बुजुर्ग महिला से पर्स छीनकर फरार।
सेक्टर-20: मोबाइल और लैपटॉप की चोरी की बढ़ती घटनाएं।
पुलिस की निष्क्रियता पर सवाल
स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिस सिर्फ एफआईआर दर्ज कर रही है, लेकिन अपराधियों तक पहुंचने में नाकाम साबित हो रही है। खुफिया तंत्र की भी पोल खुल गई है, क्योंकि लगातार बढ़ रही वारदातों के बावजूद कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो रही।
स्थानीय लोग क्या चाहते हैं?
पंचकूला के नागरिकों ने प्रशासन से अपील की है कि पुलिस पेट्रोलिंग बढ़ाई जाए और चोरों-ठगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। अगर जल्द कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया, तो जनता विरोध प्रदर्शन कर सकती है।
एसएचओ सेक्टर-5 का कहना है कि पुलिस ने कई संदिग्धों को हिरासत में लिया है और सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। जल्द ही अपराधियों को पकड़ लिया जाएगा। लेकिन क्या वाकई पुलिस कोई ठोस कार्रवाई करेगी, या अपराधियों के हौसले और बुलंद होंगे? यह देखने वाली बात होगी।