मुख्यमंत्री नायब सैनी ने रेवाड़ी में फहराया झंडा / कहा मेरा यह सौभाग्य गणतंत्र दिवस के अवसर पर मुझे वीरभूमि में झंडा फहराने का अवसर मिला*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
मुख्यमंत्री नायब सैनी ने रेवाड़ी में फहराया झंडा / कहा मेरा यह सौभाग्य गणतंत्र दिवस के अवसर पर मुझे वीरभूमि में झंडा फहराने का अवसर मिला*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चंडीगढ ;- हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने राव तुलाराम स्टेडियम में संबोधित करते हुए कहा कि गणतंत्र दिवस पर रेवाड़ी में मुख्यमंत्री के रूप में ध्वजारोहण का यह मेरा पहला अवसर है। यह मेरा परम सौभाग्य है कि मुझे पहला अवसर वीर भूमि अहीरवाल के रेवाड़ी में मिला है। इसी क्षेत्र में नारनौल के पास नसीबपुर की वह ऐतिहासिक धरा है जहां सन 1857 की क्रांति के महानायक राव तुला राम ने अंग्रेजों के दांत खट्टे किए थे। आजादी के बाद भी इस क्षेत्र के वीरों ने भारत चीन युद्ध के दौरान रेजांगला पोस्ट पर आखिरी गोली तक लड़ाई लड़ी थी। उस लड़ाई में शहीद हुए 114 जवानों में से ज्यादातर यहीं के थे। उन्हें भी आज नमन करता हूं। आज भी रेवाड़ी क्षेत्र के युवा सेवा में भर्ती होकर राष्ट्र की सीमाओं की रक्षा करना अपना फर्ज समझते हैं। आज जब हम यह उत्सव मना रहे हैं तो यह बताना चाहता हूं कि गणतंत्र की धारणा हमारे लिए नहीं इसके उल्लेख वेदों में भी हैं। गण राज्य में शासन को धर्म के मार्ग पर चलकर सुख में शासन करना चाहिए। हम सुशासन से प्रदेश की जनता की सेवा कर रहे हैं।
स्वतंत्रता आंदोलन में हरियाणा ने अहम भूमिका निभाई है। 1857 का क्रांति आंदोलन अंबाला छावनी से शुरू हुआ था। अंबाला छावनी में 538 करोड़ की लागत से स्वतंत्रता संग्राम स्मारक का निर्माण अंतिम चरण में है। हमारा परम कर्तव्य है कि मातृभूमि के लिए जान न्यौछावर करने वाले शहीदों, परिवारों व उनके आश्रितों, स्वतंत्रता सेनानियों और उनके विधवाओं के पेंशन को बढ़ाकर 40 हजार मासिक पेंशन की है।
सीएम ने कहा कि हमने युद्ध में शहीद सैनिकों के परिवारों के लिए राशि दोगुनी करके एक करोड़ रुपये कर दी है। सरकार ने वीरगति को प्राप्त हुए हरियाणा के शहीद परिवारों के 416 आश्रितों को सरकारी नौकरियां भी दी है। अग्निवीरों को हरियाणा सरकार की सीधी भर्तियौं में 10% का आरक्षण देने का भी निर्णय लिया है। सीएम ने कहा किलआपातकाल के दौरान लोकतंत्र की रक्षा के लिए यातनाएं सहने वाले लोकतंत्र सेनानियों को भी पेंशन दे रहे हैं। हाल ही में यह पेंशन बढ़ाकर 20000 कर दी गई है।
हमने जातिवाद, क्षेत्रवाद भाई भतीजावाद को खत्म किया है। पिछले 10 सालों में एक पारदर्शी व शासन व्यवस्था को बनाया है। भ्रष्टाचार पर कड़ा प्रहार करते हुए सभी सेवाओं को घर बैठे ही लोगों तक पहुंचाने के लिए ई गवर्नेंस का नया मॉडल तैयार किया है। सरकारी योजनाओं और सेवाओं को परिवार पहचान पत्र से जोड़ा गया है। बिना खर्च पर्ची की नौकरी देने, ऑनलाइन ट्रांसफर, पढ़ी-लिखी पंचायत, अंत्योदय अभियान की आज पूरे देश में चर्चा है। अपने तीसरे कार्यकाल में विकास और जनकल्याण कार्य इस दौर को आगे बढ़ाते हुए समय की जरूरत के हिसाब नए निर्णय ले रहे हैं।