Tuesday, January 21, 2025
Latest:
करनालखेलचंडीगढ़जिंददेश-विदेशपंचकुलापंजाबपानीपतराज्यहरियाणा

हरियाणा भाजपा अध्यक्ष मोहन बड़ौली और गायक रॉकी मित्तल पर दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाने वाली युवती ने जारी वीडियो में पीड़िता ने रोते हुए बयां किया अपना दर्द!*

राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
हरियाणा भाजपा अध्यक्ष मोहन बड़ौली और गायक रॉकी मित्तल पर दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाने वाली युवती ने जारी वीडियो में पीड़िता ने रोते हुए बयां किया अपना दर्द!*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चंडीगढ़ ;- हरियाणा भाजपा अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली और गायक रॉकी मित्तल पर सामूहिक दुष्कर्म मामले में पीड़ित युवती का एक वीडियो सामने आया है। वीडियो में पीड़िता रोते हुए अपना दर्द बयां कर रही है। इतना ही पीड़िता ने अपनी जान को खतरा भी बताया है। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष व हरियाणवी गायक पर लगे सामूहिक दुष्कर्म के आरोप के मामले एक युवती का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में युवती बोल रही है कि मेरे साथ गलत हुआ है। वह देशवासियों से सहयोग मांग रही है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियो में युवती ने खुद को पीड़िता बताते हुए अपनी जान को खतरा बता रही है। वह भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व गायक रॉकी मित्तल पर गंभीर आरोप लगाते हुए कह रही है कि आरोपियों ने अपनी उम्र का भी लिहाज नहीं रखा।
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली व गायक रॉकी मित्तल पर युवती ने हिमाचल के सोलन स्थित कसौली के होटल में सामूहिक दुष्कर्म का आरोप लगाकर 13 दिसंबर, 2024 को मुकदमा दर्ज कराया था। युवती ने मामला जुलाई, 2023 का बताया था। बाद में एफआईआर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थी। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहन बड़ौली समेत भाजपा के कई नेता मामले को राजनीतिक षड्यंत्र बता चुके हैं। अब एक युवती का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
दोनों पर हैवानियत सवार थी
युवती सुबकते हुए वीडियो में बोल रही है कि वह दिल्ली की रहने वाली है। वह देशवासियों से अपना दर्द साझा करना चाहती है। मेरे साथ जो हुआ है उससे मरने को मन करता है, लेकिन ऐसा नहीं कर सकती। दो लोगों ने 3 जुलाई, 2023 की रात कसौली में मेरे साथ गलत काम किया। उन दोनों पर हैवानियत सवार थी। उन्होंने अपनी उम्र का भी ख्याल नहीं किया। वह बोल भी नहीं सकती। जिसका नाम मैं आपको बताना चाहूंगी। यह सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रहा है। इनका नाम मोहनलाल बड़ौली और रॉकी मित्तल उर्फ जयभगवान है। इन लोगों ने मेरे साथ इतना गलत किया है, मुझे ही पता है। डेढ़ साल से मुझ पर क्या बीत रही है, मैं कैसे जी रही हूं, यह मुझे ही पता है। युवती वीडियो में कह रही है कि उसकी जान को खतरा है। साथ ही अपनी दोस्त का नाम लेते हुए कहा कि वह उस दिन कमरे में थी, लेकिन आरोपियों ने पता निकालकर उसे डरा-धमकाकर बयान दिलवाए हैं। अब लोग मुझे झूठा साबित करने में लगे हैं, लेकिन मैं आखिर तक लड़ूंगी और सबूतों के साथ पत्रकारों से बातचीत कर आरोपियों को बेनकाब करूंगी।
सत्ता और राजनीति का दिखा रहे डर
युवती ने आरोप लगाया है कि उन लोगों ने मुझे सत्ता और राजनीति से बुरी तरह डरा रखा है। उन लोगों ने मुझे मारने की धमकी दे रखी है। जो भी लोग मुझ पर सवाल उठा रहे हैं कि केस झूठा है। मैं आपसे जवाब चाहती हूं कि आपके घर में कोई बेटी हो, उसके साथ कोई बड़ी उम्र का आदमी ऐसा गलत करे तो क्या आप उस लड़की को ही गुनहगार बताएंगे। उस लड़की के ही बारे में गलत बोलेंगे। क्या वो गलत नहीं हो सकते। मैं आपको एक बात और बताना चाहूंगी। इसके दो गवाह थे। एक मेरे बॉस थे और दूसरी मेरी सहेली जो कमरे में मौजूद थी। उसका पता सिर्फ पुलिस वालों के पास या उस होटल आईडी में था। उसका पता कहां से निकाला। उसे भी मजबूर किया झूठे बयान देने के लिए। मैं उसका दर्द समझ सकती हूं। वो मुझे कितना डरा रहे, ये मैं ही जानती हूं।
पंचकूला बुलाया, झूठी शिकायत दर्ज करवाई
मुझे मेरी दोस्त से उम्मीद नहीं थी कि उसने यह भी बोला कि कसौली से आने के बाद हम एक-दूसरे से नहीं मिले। उसे यह तो याद होगा न कि इन लोगों ने हमें फोन करके पंचकूला बुलाया था। वहां हमारे खिलाफ एक झूठी शिकायत भी दर्ज कराई। मुझे फंसाने की कोशिश की गई। देशवासियों, महिला आयोग, पुलिस से विनती है कि कृपया मेरा पता किसी को न दीजिएगा। मेरी जान को खतरा है। वह लोग मेरी दोस्त का पता निकाल सकते हैं तो वह मेरा भी पता निकाल सकते हैं। मैं आप लोगों से प्रार्थना करती हूं कि मेरा साथ दीजिए। मैं लड़ाई आधी नहीं छोड़ना चाहती।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!