Tuesday, January 21, 2025
Latest:
करनालखेलचंडीगढ़जिंददेश-विदेशपंचकुलापंजाबपानीपतराज्यहरियाणा

गांव नंदूखेड़ा के पंच ने फर्जी लेबर कमिश्नर बन एसएचओ को फोन पर दी धमकी, पुलिस घर पहुंची तो आरोपी हुआ फरार, मामला दर्ज!*

राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
गांव नंदूखेड़ा के पंच ने फर्जी लेबर कमिश्नर बन एसएचओ को फोन पर दी धमकी, पुलिस घर पहुंची तो आरोपी हुआ फरार, मामला दर्ज!*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
पिहोवा (सुरेश राणा) ;–फर्जी लेबर कमिश्नर बनकर एसएचओ पर दबाव बनाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने जब नंबर की जांच की तो यह पास के गांव नंदूखेड़ा के एक युवक का निकला। जो ग्राम पंचायत में पंच है। नकली लेबर कमिश्नर को पकड़ने जब पुलिस
उसके गांव गई तो वह घर से भाग गया। फिलहाल पुलिस ने उसके खिलाफ रोजनामचा रपट दर्ज की है। बताया जा रहा है कि गांव बीबीपुर कलां में एक चोरी के केस के सिलसिले में पुलिस ने एक व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी, जिसमें जांच चल रही थी। आरोप है की उक्त युवक ने नकली लेबर कमिश्नर बनकर एसएचओ पर दबाव बनाने का प्रयास किया। इतना ही एसएचओ को कहा गया कि पंचकूला में उसका ऑफिस है और इस केस में उसे आरोपी के पक्ष में कार्रवाई करनी है। आरोपी जिस का नाम फोन पर एसएचओ के सामने ले रहा था वह लेबर कमिश्नर आरोपी का पड़ोसी है। जो रिटायर हो चुके हैं। नंबर ट्रेस करके जब पुलिस आरोपी के घर तक पहुंची तो वह मौके से फरार हो गया। परिवार की महिलाओं ने पुलिस की मित्रतें करके वापस भेजा। इतना ही नहीं जिस रिटायर्ड लेबर कमिश्नर का नाम लेकर यह लोगों को धमका रहा था। वहां से भी इसे खूब झाड़ पड़ी। प्राथमिक जांच में पता चला है कि यह इससे पहले नकली
कमिश्नर बनकर बीडीपीओ व एक नवनियुक्त डीएसपी को भी धमका चुका है। जिसकी अब पोल खुली है। ये भी आरोप उस पर लगे कि वह इस्माइलाबाद के पास एक धार्मिक डेरे की आड़ में कथित तौर पर नशे का कारोबार से भी जुड़ा हुआ है। फिलहाल वो फरार बताया जा रहा है और मोबाइल बंद किया हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!