Sunday, January 19, 2025
Latest:
करनालखेलचंडीगढ़जिंददेश-विदेशपंचकुलापंजाबपानीपतराज्यहरियाणा

प्रयागराज में चर्चित हुए आईआईटी बाबा जूना अखाड़े से निकाले गए/ संतों ने लगाए गंभीर आरोप!*

राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,
प्रयागराज में चर्चित हुए आईआईटी बाबा जूना अखाड़े से निकाले गए/ संतों ने लगाए गंभीर आरोप!*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,
नई दिल्ली ;- महाकुंभ में आईआईटी वाले बाबा के नाम से मशहूर बाबा अभय काफी चर्चा में बने हुए है। इस बीच खबर आ रही है कि बाबा अभय को जूना अखाड़े से निकाल दिया गया है।
बताया जा रहा है कि आईआईटी वाले बाबा अभय ने अपने गुरू का अपमान किया है। गुरू से विश्वास घात करने को लेकर बाबा अभय को जूना अखाड़े से बाहर कर दिए गया है। ऐसा नहीं है कि बाबा अभय को सुधरने का मौका नही दिया गया। उन्हें एक शिविर से निकालकर दूसरे शिविर में भेजा गया था, लेकिन उन्होंने अपने गुरू और जूना अखाड़े के संत सोमेश्वर पुरी का अपमान करना जारी रखा। जूना अखाड़े के मुख्य संरक्षक हरि गिरी ने इसको अखाड़े की परम्परा का उल्लंघन माना और बाहर का रास्ता दिखा दिया। बाबा अभय अब न तो जूना अखाड़े के किसी शिविर में रह पाएंगे और न ही जूना अखाड़े के किसी कार्यक्रम में शामिल होंगे। उनकी वजह से जूना अखाड़े में भीड़ बढ़ते जा रही थी लेकिन गुरू के अपमान को लेकर उनपर कार्रवाई हुई है। बाबा अभय सनातन के नाम पर नशे में अनाप शनाप बोल रहे थे और अपने माता पिता के बारे में भी ऐसी बाते कर रहे थे जो कि अनुचित थी। आईआईटी वाले बाबा अभय ने भी अपने गुरू सोमेश्वर पुरी पर आरोप लगाया है कि वो उनकी लोकप्रियता से परेशान हो कर उनको अखाड़े से निकलवाया गया हैं। उनको निकलवाने के बाद भी वो साज़िश कर रहे हैं। अखाड़े के दूसरे सन्यासी कह रहे हैं कि अभय को अखाड़े के कई संत और सन्यासी समझाते रह गएं कि उल्टा बयान मत दो ज्यादा नशा मत करो और गुरू के प्रति समर्पण भाव रखो लेकिन वो नही माना।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!