हरियाणा सहकारिता मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने भर्ती फजीवाड़े पर लिया संज्ञान/ जांच के लिए दो सदस्यीय कमेटी का गठन*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
हरियाणा सहकारिता मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने भर्ती फजीवाड़े पर लिया संज्ञान/ जांच के लिए दो सदस्यीय कमेटी का गठन*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चंडीगढ़ ;- हरियाणा के सहकारिता मंत्री डा. अरविंद शर्मा ने प्राथमिक ऋण समितियों में फर्जी भर्ती का समाचार प्रकाशित होने के बाद संज्ञान लेते हुए मामले की जांच के लिए दो सदस्य कमेटी का गठन किया है। यह कमेटी 15 दिन में अपनी रिपोर्ट देगी। कमेटी में हरको बैंक के प्रबंध निदेशक प्रफुल्ल रंजन और हरियाणा सहकारी समिति के अतिरिक्त रजिस्टर वीरेंद्र दहिया को जांच करने की जिम्मेदारी सौंप गई है। प्रदेश की प्राथमिक कृषि ऋण समितियां में बिना स्वीकृति सैंकड़ों कर्मचारियों को मनमानी तरीके से वेतन हासिल करने का मामला सामने आया था। जिनका संचालन सहायक रजिस्ट्रार के पास होता है। डा. अरविंद शर्मा ने कहा कि सहकारिता विभाग में किसी प्रकार से गलत कार्यों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। मामले में यदि आरोप सिद्ध पाए गए, तो संबंधित दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। हरियाणा सरकार किसी भी प्रकार की अनियमितता एवं भ्रष्टाचार को सहन नहीं करेगी। इस मामले में हरियाणा के सहकारिता विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव अंकुर गुप्ता ने सहकारिता समितियां के रजिस्ट्रार और सहकारी बैंक के प्रबंध निदेशक को पत्र लिखकर पूरा ब्यौरा मांगा है। आरोप है कि बिना स्वीकृति 715 कर्मचारी बिना स्वीकृत पद के काम कर रहे हैं और उनकी इन समितियां में कोई आवश्यकता नहीं थी। बता दे की पैक्स समितियां स्वायत संस्थाएं होती हैं और जिनका कार्य वह स्वयं करती हैं। इन मामलों में एआर और डीआर के पास किसी भी प्रकार की शिकायत के लिए अपील की जा सकती है।