करनालखेलचंडीगढ़जिंददेश-विदेशपंचकुलापंजाबपानीपतराज्यहरियाणा

*केबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी ने जींद में बोलते हुए कहा सीएम नायब सैनी ने डीएससी समाज को आरक्षण का लाभ देकर उन्हें दिया उनका*

राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
*केबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी ने जींद में बोलते हुए कहा सीएम नायब सैनी ने डीएससी समाज को आरक्षण का लाभ देकर उन्हें दिया उनका*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
जींद ;-राज्य स्तरीय महाऋषि वाल्मिकी कार्यक्रम में सामाजिक न्याय, अधिकारिता, अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण और अंत्योदय (सेवा) मंत्री कृष्ण कुमार बेदी ने जींद में गरजते हुए कहा कि मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने 18 अक्तूबर को डीएससी समाज को आरक्षण देने का निर्णय लेकर इस समाज के बच्चों का भाग्य लिखने का काम किया है। इसके लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हैं। उन्होंने कहा कि डीएससी समाज की यह लड़ाई संयुक्त पंजाब – हरियाणा के समय से चल रही थी, जिसे मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने पूरा करने का काम किया है। उन्होंने कहा कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा की सरकार में पंजाब हरियाणा हाई कोर्ट के एक फैसले को लागू किया, यह डीएससी समाज का दुर्भाग्य था। उनकी सरकार ने एक्ट बनाने का काम नहीं किया। उन्होंने कहा कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा विधानसभा में कहते हैं कि उन्होंने आरक्षण देने का काम किया जबकि सच्चाई तो यह है कि उन्होंने हमेशा आरक्षण छीनने का काम किया। उन्होंने कहा कि डीएससी समाज ने प्रदेश में भाजपा की सरकार बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!