करनालखेलचंडीगढ़जिंददेश-विदेशपंचकुलापंजाबपानीपतराज्यहरियाणा

*राहुल गांधी को बोलने से पहले लेनी चाहिए विषय की जानकारी/ भाजपा की नीतियों को सराहता है पूरा देश/ भाजपा विकास और एकजुटता की करती है राजनीति*

राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
*राहुल गांधी को बोलने से पहले लेनी चाहिए विषय की जानकारी/ भाजपा की नीतियों को सराहता है पूरा देश/ भाजपा विकास और एकजुटता की करती है राजनीति*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
*चंडीगढ़/अंबाला :- हरियाणा के परिवहन, बिजली एवं श्रम मंत्री श्री अनिल विज ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को किसी भी विषय पर बोलने से पहले उसकी जानकारी लेने की नसीहत दी है।
श्री विज ने आज पत्रकारों से बातचीत के दौरान राहुल गांधी के बयान कि भारतीय कर ढांचा सिर्फ गरीबों को लूटने के लिए बनाया गया है पर पलटवार करते हुए कहा कि भारतीय कर का ढांचा कांग्रेस के राज में इनकम टैक्स व शेयर टैक्स बना हुआ था जिसमें सुधार कर जीएसटी बनाया गया है। राहुल गांधी को पता नहीं है कि उनकी सरकारों के प्रतिनिधि भी उसमें बैठते थे, वहीं जीएसटी काउंसिल ही कानून बनाती है। राहुल गांधी कहीं से भी बोलना शुरू कर देते है, बोलने से पहले किसी विषय की जानकारी लेनी चाहिए और फिर उसपर टिप्पणी करनी चाहिए।
*कांग्रेस जब हार जाती है तो ईवीएम का रोना शुरू हो जाता है : कैबिनेट मंत्री अनिल विज*
हरियाणा विधानसभा चुनावों में कांग्रेस की हार को लेकर कांग्रेस ने फिर रिव्यू मीटिंग का आयोजन किया था जिस पर खड्गे ने सिर्फ ईवीएम के मुद्दे को उठाने की बात कही थी पर तंज कसते हुए हरियाणा के मंत्री अनिल विज ने कहा कि कांग्रेस ने रोने का मापदंड तय कर लिया है, जब हार जाते है तो ईवीएम का रोना शुरू हो जाता है, जहां ये जीतते है वहां कुछ नहीं और जहां से हार जाते है वहां ईवीएम का रोना शुरू हो जाता है। अगर ऐसा ही है तो होंगे वहां से भी इस्तीफा देना चाहिए जहां से वे जीते है।
*केजरीवाल ने सारे देश की राजनीति को खराब किया है : ऊर्जा मंत्री अनिल विज*
अरविंद केजरीवाल ने एक बयान में कहा कि भाजपा या फिर कांग्रेस दोनों मुफ्त में बिजली नहीं दी है पर प्रतिक्रिया देते हुए हरियाणा के बिजली मंत्री अनिल विज में कहा कि अब तो सुप्रीम कोर्ट ने भी कह दिया है कि सरकारों को मुफ्त चीजें बांटने से पहले सोचना चाहिए और केजरीवाल ने सारे देश की राजनीति को खराब किया है और खुद इनके प्रदेशों में जो इन्होंने कहा था मिल नहीं रहा। लोगों ने लोकसभा चुनाव में दिल्ली की सात सीटों पर इन्हें हराकर बता दिया कि केजरीवाल की नीतियां ठीक नहीं हैं।
*भाजपा की नीतियों को सारा देश सराहता है : मंत्री अनिल विज*
कांग्रेस नेता खड्गे ने कहा है कि भाजपा भड़काऊ भाषण के जरिए मूल मुद्दों से लोगों का ध्यान भटका रही है जिस पर तंज कसते हुए कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने कहा कि भाजपा की नीतियों को सारा देश सराहता है। भाजपा विकास की और हम सब एक है की राजनीति करती है। भाजपा कभी जातिवाद या क्षेत्रवाद की राजनीति नहीं करती।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!