*राणा ओबराय राष्ट्रीय खोज/भारतीय *यह सीएम नायब सैनी तो न्यु लागे की जिसा हमारा भाई- बेटा हो, अकड़ तो है ही कोणी*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
*यह सीएम नायब सैनी तो न्यु लागे की जिसा हमारा भाई- बेटा हो, अकड़ तो है ही कोणी*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चंडीगड़/कुरुक्षेत्र ;- हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी दिन-प्रतिदिन लोगो में यह विश्वास पैदा करने में सफल हो रहे हैं कि मै आपका बेटा-भाई हूं। सीएम सैनी ने इसी अंदाज में बुधवार को भी ऐसा ही कार्य किया। सीएम सैनी ने लाडवा विधानसभा में अपने धन्यवादी दौरे के दौरान अचानक ही मथाना बस अड्डे पर खड़े लोगों को देख काफिला रूकवा लिया और गाड़ी से उतर सभी को राम-राम की। लोगों को गले भी लगाया तो चुनाव में जीत का आभार जताते हुए उनके मन की बात भी सुनी। मुख्यमंत्री सैनी का यह अंदाज देख क्षेत्र के सभी लोग हैरान हो गए। सीएम के जाने के बाद लोगो ने आपस मे बात कराते हुए कहा *”यह सीएम सैनी तो सीएम तो न्यु लागे की जिसा हमारा भाई- बेटा हो, अकड़ तो है ही कोणी*
मुख्यमंत्री अपने हलके में पहली बार चुनाव जीतने पर लोगों का धन्यवाद करने के लिए नौ गांवों में पहुंचे थे। वे जब बीड मथाना के कार्यक्रम से गांव दबखेड़ा में लोगों से मिलने के लिए जा रहे थे तो इसी बीच गांव मथाना के बस स्टैंड पर आम नागरिक एक समूह में खड़े हुए थे और मुख्यमंत्री के काफिले की तरफ निहार रहे थे। मुख्यमंत्री ने एकाएक अपने काफिले को रूकवा लिया और गाड़ी से उतरकर लोगों को सबसे पहले हाथ जोड़कर आभार व्यक्त किया।मुख्यमंत्री को अपने बीच पाकर लोग गदगद हो उठे। यहां पर करीब दो से तीन मिनट मुख्यमंत्री ने नागरिकों से बातचीत की और लोगों के साथ अपने मन की बात को साझा किया।