*कैबिनेट मंत्री बनते ही अम्बाला के अधिकारियों पर गरजे गब्बर/ प्रोटोकॉल फॉलो न करने पर मंत्री विज ने अफसरों को बाहर जाने को कहा*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
*कैबिनेट मंत्री बनते ही अम्बाला के अधिकारियों पर गरजे गब्बर/ प्रोटोकॉल फॉलो न करने पर मंत्री विज ने अफसरों को बाहर जाने को कहा*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चंडीगड़/अम्बाला ;- कैबिनेट मंत्री पद की शपथ लेते ही अनिल विज के तेवर तल्ख दिखाई देने लगे हैं। मंत्री बनने के बाद शाम को विज अंबाला छावनी के सर्किट हाउस में आए इस दौरान जब जिला के मुख्य अधिकारी उन्हें न दिखे तो उनका पारा हाई हो गया। उन्होंने मौके पर मौजूद एडीसी अपराजिता और एसडीएम अंबाला कैंट सतिंदर सिवाच सहित अन्य अधिकारियों को सर्किट हाउस के कमरे से बाहर जाने को बोल दिया। उन्होंने अधिकारियों को नसीहत देते हुए कहा कि यह कोई तरीका नहीं है। सर्किट हाउस में यह सब होता देख एक बार तो सभी सन्न रह गए।
इसके बाद विज ने आगामी कार्यों को लेकर विचार साझा किए और अफसरों को यह भी नसीहत दी कि शासन और प्रशासन एक गाड़ी के दो पहिए हैं उन्हें साथ मिलकर चलना चाहिए। दरअसल इस कार्यक्रम में जिला स्तरीय अधिकारियों में डीसी, एसपी व अन्य विभागाध्यक्ष मौजूद नहीं थे। इसी को लेकर विज अफसरों की गंभीरता को लेकर सवाल खड़े करते दिखे। गौरतलब है कि इससे पहले भी विज विकास कार्यों को ढिलाई को लेकर अफसरों की क्लास लगा चुके हैं।