हिसार सांसद जेपी ने कहा, मैंने किसी की नेता की नही की शिकायत,भीतरीघात करने वालों को जनता सिखाएगी सबक*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
हिसार सांसद जेपी ने कहा, मैंने किसी की नेता की नही की शिकायत,भीतरीघात करने वालों को जनता सिखाएगी सबक*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
हिसार ;- कांग्रेस के सांसद जयप्रकाश ने कहा कि लोकसभा में टिकटों का आधार सर्वे था। अब तक का सबसे बेस्ट टिकट वितरण था। जिसके दम पर हम 5 सीट जीते। तीन सीट पर बेहद कम अंतर से हारे हैं। मैं किसी के बारे में कुछ नहीं कहना चाहता। सांसद जयप्रकाश कुमारी सैलजा के टिकटों के सही वितरण होता तो दस लोकसभा सीट जीतते वाले बयान पर प्रतिक्रिया दे रहे थे। उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने भीतरीघात की होगी जनता उन्हें सबक सिखाएगी। हिसार में मीडिया से बातचीत करते हुए सांसद जयप्रकाश ने कहा कि मैंने हाईकमान को किसी की शिकायत नहीं दी। सोनीपत की सीट पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुडडा ने सतपाल ब्रहमचारी को दी, करनाल में युवा प्रत्याशी दिव्यांशु बुद्धिराजा, गुरुग्राम में राजब्बर को टिकट दी। अगर सर्वे आधार नहीं होता तो मुझे टिकट नहीं मिलती। उन्होंने कहा कि हिसार में एयरपोर्ट के नाम पर जनता के साथ धोखा किया जा रहा है। राहुल गांधी ने सर्वे के आधार पर टिकट दी। इन लोगों ने इसी तरह से 2019 के विधानसभा चुनाव से भी पहले भी इसी तरह से जहाज उड़ाने का नाटक किया था। चुनावी उडान से वोट नहीं मिलेंगे। मैं लोकसभा में सबसे पहला यही सवाल पूछूंगा। संसद में अग्निवीर योजना, किसान आंदोलन में किसानों की मौत का जिम्मेदार कौन, पुलवामा हमले की साजिश करने वालों का खुलासा करने के सवाल भी पूछेंगें। 42 स्टार प्रचारकों की सूची में से केवल दो ही नेता आने के सवाल पर जयप्रकाश ने कहा कि मुझे पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुडडा, चौधरी उदयभान की जरूरत थी वह दोनों आए थे। इस बार मेरा चुनाव जनता ने खुद लडा। जनता में भारी जोश था।